भागलपुर/खगडि़या@भरभराकर गंगा नदी में गिरा नीतीश कुमार का ड्रीम पुल

Share


रविवार होने के कारण बंद था निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का काम
पिछली बार 9 अप्रैल, 2022 की रात में ढहे थे निर्माणाधीन पुल के 36 स्पैन
विधायक ने कंपनी पर लगाया घटिया निर्माण का आरोप
भागलपुर/खगडि़या,04 जून 2023 (ए)।
अगुवानी-सुल्तानगंज निर्माणाधीन पुल के तीन पिलर फिर से गिर गए, जिससे लगभग 100 मीटर तक पुल हिस्सा ढह गया। सुल्तानगंज अगुवानी पुल घटना में एक गार्ड के लापता होने की सूचना मिल रही है। किसी की मौत की खबर नहीं है।
इससे पूर्व, 29 अप्रैल, 2022 की रात में निर्माणाधीन पुल के 36 स्पैन ढहे थे। रविवार का दिन होने के कारण काम बंद था। अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
इधर, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम खगडç¸या के कार्यपालक अभियंता योगेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ स्पैन गिरे हैं। ‌वह घटनास्थल की ओर रवाना हो रहे हैं। ‌अभी इसके आगे विशेष कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहां पहुंचने के बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जा सकेगा।
खगडç¸या डीएम अमित कुमार पांडेय ने कहा कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारी को घटनास्थल पर भेजा गया है। मिसिंग चेक कर रहे हैं।
विधायक ने उठाए कंपनी पर सवाल
परबत्ता विधायक डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा है कि इस पुल की मलिटी को लेकर विधानसभा में भी उन्‍होंने सवाल उठाए थे। अगुवानी-सुल्तानगंज महासेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन यहां निर्माण कंपनी एसपी सिंगला की ओर से मलिटी का काम नहीं किया गया है।
परबत्ता विधायक ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आलोक झा को भी आड़े हाथों लिया है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply