रायपुर,03 जून 2023 (ए)। राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में ट्रेनी आईपीएस उदित पुष्कर द्वारा पत्रकार को धमकी दिया जाना भारी पड़ा है। आईपीएस को समारोह स्थल की ड्यूटी से हटा दिया गया है। साथ ही ट्रेनी आईपीएस उदित पुष्कर को आलाधिकारियों से फटकार भी पड़ी। आईजी और एसपी के सामने ट्रेनी आईपीएस की परेड हुई। घटना को लेकर उदित पुष्कर ने पत्रकार वैभव शिव पांडेय से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं सोरी बोलता हूं, मुझसे गलती हुई। उदित पुष्कर ने कहा कि आगे से ध्यान रखूंगा।पत्रकार वैभव शिव पाण्डेय ने कहा कि ऐसे अफसरों को फील्ड की जगह अभी ट्रेंनिग सेंटर भेजा जाना चाहिए। समारोह की गरिमा बनी रहे यही हम सब चाहते हैं। बता दें कि रायगढ़ जिले में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में ट्रेनी आईपीएस उदित कुमार ने मीडिया कर्मियों के साथ बदसलूकी करते हुए उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार वैभव शिव पांडेय को तमाचा मारने की धमकी दी थी।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …