- ओंकार पाण्डेय –
प्रेमनगर, 0३ जून 2023 (घटती-घटना)। जनपद पंचायत में कमिशन खोरी अपने चरम पर है। यहां के पदस्थ जनपद सीईओ, पीओ द्वारा कमीशन खोरी करने की खुली छूट देकर रखी हुई है तो अन्य कार्यो में मोटी रकम कमीशन लेकर मनमाफिक ठेकेदारों को कार्य दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मनरेगा इंजीनियर पर मुल्यांकन के नाम से मेट व ग्रामीणो ने कमीशन खोरी करने, दारू, मुर्गा की मांग करने का गम्भीर आरोप लगाया है। बल्कि ऑनलाइन के माध्यम से हुए ट्रांजैक्शन का भी जिक्र अपने लिखित शिकायत में किया है।
गौरतलब है कि प्रेमनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत फुलकोना के ग्रामीणों ने क्लेक्टर को दिए लिखित शिकायत बताया कि प्रेमनगर जनपद में कमीशन खोरी अपने चरम पर है। यहां पदस्थ तकनीकी सहायक शुरेश टेकाम द्वारा कार्य के मुल्यांकन के नाम पर प्रति मेट, 500-1000 रुपये रिश्वत की मांग की जाती है। नही देने पर मूल्यांकन के नाम पर घुमाया जाता है। यहां तक कि फील्ड आने पर लोकल मुर्गा और शराब की डिमांड किया जाता है। मेट मुंसी किसी कार्य का स्टीमेट बनाने जाते है तो 2 हजार रुपये रिश्वत की मांग किया जाता है। ग्रामीणो ने दिए रिश्वत ऑनलाइन ट्रांजेक्सन का हिस्ट्री भी शिकायत में संलग्न किया है।
इंजीनियर बना रखे है शेड्यूल
इंजीनियर द्वारा कहा जाता है कि 9:00 से 11:00 तक फिल्ड का फोटो भेजना फिर 11:00 से 1:00 बजे तक मुर्गा, दारू का व्यवस्था करना हैं। जिसका खर्च क्षेत्र के मेट मुंशीयों द्वारा किया जाता है। मेट मुंशी द्वारा मूर्गा दारु रोटी सिगरेट गुटका कोल्ड ड्रिंक इत्यादि सामग्री का भी डिमांड किया जाता है ।इन सब का खर्च मेट अपने अपने से वहन करते है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें रोजगार से हटाने की धमकी दी जाती। यहीं नही बल्कि मास्टर रोल भी जीरो कर दिया जाता है। बेरोजगारी के दौर में डरे सहमे मेट शिकायत करने से डरते हैं ताकि उनका रोजगार न छीन जाए। मेट, रोजगार सहायक द्वारा कई दफा जनपद सीईओ, पीओ से मौखिक शिकायत किया जाता है किंतु इनके द्वारा उल्टा ही धमका कर भगा देते है। ये साफ दिखता है कि प्रेमनगर में किस तरह से भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। जिसके बाद भी जिले के अफशर ऐसे प्रभारी सीईओ व लापरवाह मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी पर आशीर्वाद बनाये हुए है। जो समझ से परे है। ऐसे अफसरो से सरपंच, सचिव, मेट मुंसी, ग्रामीणो रोष व्याप्त है जिसका परिणाम होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को दंश झेलना पड़ सकता है।
