- नए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने किया पदभार ग्रहण,क्या युवा पुलिस कप्तान लायेंगे जिले के पुलिस विभाग में कसावट?
- नव पदस्थ एसपी सिद्धार्थ तिवारी से लोगों को बेहतर पुलिसिंग की उम्मीद
- क्या लंबे समय से थाने में जमे पुलिस कर्मियों का बदलेगा प्रभार,क्या भेजे जाएंगे वह दूसरे पुलिस थाने?
एमसीबी,मनेंद्रगढ़,02 जून 2023 (घटती-घटना)। जिले के नए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी एसपी कार्यालय पहुँचकर पदभार ग्रहण किया। राज्य शासन के द्वारा एसपी टीआर कोसिमा का स्थानांतरण सेनानी बिलासपुर के पद पर किया है उनके स्थान पर सिद्धार्थ तिवारी को जिले का नया कप्तान बनाकर भेजा गया है। एसपी कार्यालय पहुंचने पर श्री तिवारी को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया तत्पश्चात् उन्होंने जिले का पदभार ग्रहण किया। पूर्व पुलिस अधीक्षक टीआर कोसिमा द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक तिवारी को जिले के कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यक जानकारी देते हुए जिले का प्रभार सौंपा गया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस कार्यालय के सभी शाखाओं का जायजा लिया एवं थाना प्रभारियों की बैठक लेकर तत्परतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी भारतीय पुलिस सेवा के 2015 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वे मूलतः दिल्ली के निवासी हैं। इसके पूर्व वे पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव और पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा रह चुके हैं।
क्या अवैध कार्यों पर अंकुश लगा पाने में सफल होंगे नए पुलिस अधीक्षक?
नए पुलिस अधीक्षक के तौर पर कार्यभार ग्रहण करते ही नए पुलिस अधीक्षक को जिले में कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ेगा उसमे सबसे बड़ी चुनौती है जिले में जारी अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना, अब देखना है की क्या नए पुलिस अधीक्षक अवैध कारोबार पर अंकुश लगा पाने में सफल हो पाते हैं या नहीं? जिले में अवैध कोयला, कबाड़ साथ ही अवैध शराब का कारोबार बड़े स्तर पर होता चला आया है और इसपर अंकुश लगा पाने में पूर्व के कप्तान असफल रहे हैं। अब नए पुलिस अधीक्षक से उम्मीद है की वह अवैध कारोबार पर जरूर अंकुश लगा पाएंगे जो उनके लिए चुनौती भी है।
क्या जिले के पुलिस विभाग में होगी बड़ी सर्जरी?
नए पुलिस अधीक्षक के आने से यह भी उम्मीद लगाई जा रही है की क्या जिले के पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी होगी क्या वर्षों से एक ही पुलिस थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी इधर से उधर एक थाने से दूसरे थाने भेजे जाएंगे। वैसे जिले में अब तक कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिनमें थाना प्रभारी भी शामिल हैं जो वर्षों से एक ही जगह पदस्थ हैं और उन्हें आज तक कोई भी उन पुलिस थानों से हटा नहीं पाया है। अब क्या नए पुलिस अधीक्षक उन्हे हटा पाते हैं यह एक बड़ा सवाल खड़ा है।
एमसीबी जिले को मिले पुलिस अधीक्षक काफी तेज तर्रार माने जाते हैं
एमसिबी जिले को मिले पुलिस अधीक्षक काफी तेज तर्रार माने जाते हैं। माना जाता है यह जरूर जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली में कसावट लायेंगे। यह 2015 बैच के आईपीएस है और यह इनका दूसरा जिला है काफी युवा है और इनमे में काम करने की काफी क्षमता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काफी गंभीर व्यक्ति हैं और सोच समझ के कोई भी फैसला लेते हैं और सोच समझ के ही किसी के बात का जवाब देते हैं, ऐसे में नवीन जिला एमसीबी के पहले डायरेक्ट आईपीएस पुलिस अधीक्षक होंगे, इनके पास बेहतर करने के लिए काफी समय है और इन्हें जानने वालों का कहना है की ईमानदारी के साथ काम करेंगे और समाज में पुलिस की एक नई पहचान बनाएंगे, इनके अंदर जिला चलाने की योगिता काफी है।