Breaking News

बैकुण्ठपुर@इंटरनेशनल रेटिंग चैस टूर्नामेंट आज से..13 राज्यों के 200 खिलाड़ी हो रहे हैं शामिल

Share


जिला शतरंज संघ कोरिया का आयोजन,अंचल के सबसे बड़ा चैस टूर्नामेंट बैकुण्ठपुर में

बैकुण्ठपुर,02 जून 2023 (घटती-घटना)। आल इंडिया चैस फैडरेशन एवं छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के मार्गदर्शन में कोरिया जिला शतरंज संघ के बैनर तले अंचल के सबसे बड़े चैस टूर्नामेंट का आज 03 जून अपरान्ह 03 बजे कलेक्टर कोरिया श्री विनय कुमार लंगेह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशुतोष चतर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक एस ई सी एल श्री बी एन झा की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ होने जा रहा है। 03 से 07 जून तक चलने वाले चैस फार आल के तहत आल इंडिया ओपन फिडे इंटरनेशनल रेटिंग चैस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, राजस्थान, दिल्ली, वेस्टबंगाल, केरल, उत्तारप्रदेश, महाराष्ट्र , सहित 12 राज्यों के 200 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। लगभग एक लाख इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन गौतम सदन एसईसीएल बैकुण्ठपुर में हो रहा है। प्रतियोगिता में आवश्यक अर्हता प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त होगी। आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों के आने का सिलसिला जारी है। आयोजन समिति की तरफ से खिलाडि़यों के रहने और खाने की उचित व्यवस्था की गई है। पूरी प्रतियोगिता को निर्विवाद तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आल इंडिया चैस फैडरेशन की तरफ से नेशनल ऑर्बिटर की नियुक्ति की गई है। प्रतियोगिता को लेकर पूरे सरगुजा संभाग में हर्ष का माहौल है, स्थानीय खिलाडि़यों को भी पहली स्थानीय स्तर पर आयोजित किसी बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो रहा है। 9 चक्रों में चलने वाली इस प्रतियोगिता के आयोजन में एस ई सी एल बैकुण्ठपुर क्षेत्र, जिला प्रशासन, नगरपालिका एवं वन विभाग का सहयोग प्राप्त हो रहा है । आयोजन को सफल बनाने में राजेंद्र सिंह दद्दा (अध्यक्ष आयोजन समिति) योगेश गुप्ता (उपाध्यक्ष आयोजन समिति) आशीष गुप्ता, अब्दुल शमीम, विजय जांगड़े, काकू सिंह सरदार दीपांकर सेनगुप्ता, विश्वनाथ मणियन, अंजुम, रूप नारायण पांडे, शिवहरि, उदित चक्रधारी राशिद परवेज, लक्ष्मी प्रसाद, शेष रतन जयसवाल, नीलेश सिन्हा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका है।


Share

Check Also

कोरिया,@छोटे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करके क्या बड़े अधिकारियों को बचाया जा रहा,वनपाल एवं वनरक्षक हुआ निलंबित?

Share जब राष्ट्रीय पशु के मौत पर लापरवाही की आ रही थी बू, फिर भी …

Leave a Reply