अंबिकापुर@अपराध रोकने एवं अपराध हो जाने के बाद उसका निराकरण के लिए बनाई जाएगी रणनीति : एसपी

Share


अंबिकापुर,02 जून 2023 (घटती-घटना)। शहर में चोरी की तीन बड़ी घटनाएं हुई है। इसमें संलिप्त लोगों को पकडऩे थाना व जिला स्तर पर टीम बनाकर काम किया जा रहा है। जो भी अपराधी हैं शीघ्र पकड़े जाएंगे। सभी वर्गों के साथ मिलकर समस्याएं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उक्त बातें शुक्रवार को जिले के नव पदस्थ एसपी सुनील शर्मा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि अपराध रोकने एवं अपराध हो जाने के बाद उसका शीघ्र निराकरण एवं जांच कैसे किया जाए इसके लिए नई रणनीति बनाई जाएगी। शहर में अभी 92 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं उसका फायदा लोगों को मिलेगा। इस तंत्र को और मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। सारे अनुभव का प्रयोग कर पहले अपराध की रोकथाम एवं बाद में अगर अपराध हो जाता है तो वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग कर उसकी जांच बारीकी से कराई जाएगी एवं अपराधियों को पकड़ा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि यह वर्ष चुनावी वर्ष है सरगर्मी बढ़ेगी। लायन ऑर्डर एवं वीआईपी लोगों की सिक्योरिटी में कोई अप्रिय घटना ना घटे इस पर काम करेंगे। चुनाव में सांप्रदायिक, अपराधिक वह अन्य लोगों पर पुलिस की नजर रहेगी। चोरी की अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक ने कहा कि होटल,लॉज व बाहर से आए लोगों का पुन: सर्वे किया जाएगा। यहां कई राज्यों की सीमा लगती है कई क्रिमिनल बाहर से आकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं इसलिए सभी मकान मालिकों को अपने किराए में रहने वालों का सत्यापन करवाना होगा। वेरिफिकेशन नहीं कराने की सूरत मे मकान मालिक पर भी कार्रवाई किया जाएगा। चोरी की संभावना को कम करने लोगों में जागरूकता लाया जाएगा। आईपीएस सुनील शर्मा ने कहा कि बाइकर्स के चलते बहुत सारी सडक¸ दुर्घटना हो रही है उन पर नकेल कसने पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। यातायात के प्रति जागरूकता लाने एक सप्ताह तक अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद जो लोग यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे उन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने यह भी कहा कि रिंग रोड में जिस जगह पर सडक¸ दुर्घटना ज्यादा होती है उसे चिन्हित कर वहां खड़े ट्रक वाहनों को हटवाया जाएगा। ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण अगर शीघ्र हो जाए तो समस्या का समाधान करने में ज्यादा मदद मिलेगी। शहर बढऩे के कारण शहर मे ट्रैफिक की समस्या है हमारा प्रयास लोगों को असुविधा ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि साइबर क्राइम भी काफी बढ़ रहे हैं। साइबर सेल को और भी बेहतर करने का प्रयास रहेगा। अच्छा सेटअप से लोगों को राहत दिलाने की पूरी कोशिश रहेगी। इसके लिए सारे अनुभव का प्रयोग किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अंबिकापुर में रेंज स्तरीय साइबर थाना की स्वीकृति मिल गई है। इसकी स्थापना तीन-चार महीने में कराने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र ही भवन बनाने पहल की जाएगी। साइबर टीम को ट्रेनिंग एवं जो साइबर सेल के एक्सपर्ट हैं उन्हें और बेहतर ढंग से ट्रेनिंग दिलाकर बढ़ रहे अपराधों को कम करने की कोशिश रहेगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply