सूरजपुर@निवृामान पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को दी भावभीनी विदाई

Share


सूरजपुर,01 जून 2023 (घटती-घटना)। पुलिस परिवार सूरजपुर के द्वारा मंगलवार, 30 मई 2023 को निवृामान पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू की विदाई एवं नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला के स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया। ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा हाल ही में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई थी, जिसमें श्री रामकृष्ण साहू को सेनानी, 13वीं वाहिनी छसबल कोरबा के पद पर पदस्थ किया गया है। विदाई व स्वागत कार्यक्रम में माननीय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश श्री सुनील कुमार नंदे, सीईओ जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम, डीएफओ श्री संजय यादव सहित अन्य अधिकारियों ने निवृामान व नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया। सूरजपुर पुलिस परिवार व जिला प्रशासन की ओर से एसपी श्री रामकृष्ण साहू को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान कलेक्टर सूरजपुर संजय अग्रवाल (भा.प्र.से.) ने विदाई समारोह को संबोधित किया और कहा कि पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के साथ करीब एक माह कार्य करने का अवसर मिला। उन्होंने कानून व्यवस्था की परिस्थितियों को शांतीपूर्वक एवं सामंजस्य से निराकरण किए, आम नागरिकों की मदद करने और आम जनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के क्षेत्र में हमेशा आगे रहे हैं। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जिले से विदा हो रहे पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू को अग्रिम पदस्थापना की शुभकामनाएं दी।
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला (भा.पु.से.) ने जिला से विदा हो रहे रामकृष्ण साहू के कार्यो की सराहना करते हुए नई पदस्थापना की बधाई दी।
निवृामान पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने कहा कि एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरण होना सामान्य प्रक्रिया है। सूरजपुर जिले में पदस्थापना के दौरान जिले के आम नागरिकों, अधिकारियों/कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला, सूरजपुर एक शांत प्रिय जिला है। शांति व्यवस्था कायम रखने प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला। उन्होने कहा कि 1 वर्ष से अधिक समय के कार्यकाल में जिले वासियों से स्नेह सम्मान मिला जिसे वे हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी का योगदान महत्वपूर्ण रहा है, सभी ने मिलकर एक बेहतर टीम की तरह कार्य किया है। जिससे आम जनों का भरोसा पुलिस के प्रति बढ़ा है। कार्यक्रम को डीएफओ संजय यादव व सीएमएचओ डॉ. आर.एस.सिंह ने भी संबोधित किया। आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने किया तथा मंच का संचालन एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी असलम खान, प्रवीण कुजूर, पुनीत तिग्गा, सुश्री सावित्री रक्सेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, राकेश पाटनवार, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी, डीएसपी अजाक पीडी कुजूर, डीएसपी सिरिल एक्का, रामश्रृंगार यादव, जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारी सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply