सूरजपुर ,01 जून 2023 (घटती-घटना)। मैं राजनीति करने नहीं लोगों की सेवा करने निकला हूँ…मैं कांग्रेस से भटगाव की टिकट के लिए पिछले दो बार से मेहनत कर रहा हूँ…उम्मीद है इस बार सफल हो जाऊँ…लेकिन मुझे टिकट मिले न मिले पर आप लोगों से संबंध सदैव बना रहेगा…ग्राम बड़सरा के लोगों ने जिस आत्मीयता से मेरा सम्मान किया है उसको मैं कभी भुला नहीं सकता हूँ. उक्ताशय के उदगार श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सफी अहमद के हैं. जिन्होंने कांग्रेस नेता रक्षेन्द्र प्रताप सिंह के बड़सरा स्थित निज निवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उक्त बातें कहीं हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं की माँग पर शासकीय विभागों के प्रमुखों से मोबाइल पर चर्चा कर ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं की हर समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया. वहीं न्यूरो से संबंधित बीमारी के मरीज राजकुमार और दीपक चक्रधारी को बेहतर इलाज के लिए डीकेएस हॉस्पिटल रायपुर जाने को कहते हुए उचित इलाज का प्रबंध कराया. इस दौरान फुलेल चक्रधारी, निर्मल जायसवाल, जय प्रकाश जायसवाल, राघव प्रताप सिंह, अशोक कुर्रे, अशोक सारथी, जय प्रकाश साहू, मुकेश सिंह, राजनाथ सिंह, दिलेश्वर साहू, बीरेंद्र साहू, चंद्र शेखर सिंह, राजेश प्रताप सिंह, कृष्णा सारथी, शिव लाल सारथी, राम साहू, अखिलेश्वर साहू, परमेश्वर यादव, कुर्रिडीह सरपंच अमर सिंह, बड़सरा पूर्व सरपंच जगनारायण सिंह, महमूद अंसारी, संतोष गुप्ता, विकास जायसवाल, विजेश्वर मिश्रा, जितेंद्र, रिजवान, मो खलील, आशीष प्रताप सिंह, नीरज सिंह, प्रणय सिंह, विनय पैकरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
