Breaking News

कुसमी,@नवनिर्मित मां दुर्गा के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम मां की पूजा अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ

Share


कुसमी,31 मई 2023 (घटती-घटना)। विकासखंड क्षेत्र के सिविलदाग ग्राम में भक्तो के द्वारा मां दुर्गा का मंदिर निर्माण कर मां और भगवान गणेश की प्रीतमा को विधिवत पुजा अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया,कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक चिंतामणी महराज के साथ – साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन शामिल हुए, वही संसदीय सचिव चिंतामणी महराज ने ग्राम सिविलदाग में मां के मंदिर में प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मां दुर्गा और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के नागरिकों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की प्रार्थना भी की,साथ ही ग्रामीण जन ने अपनी – अपनी समस्याओं से बारी- बारी से विधायक को अवगत कराया और निराकरण भी किया गया साथ ही ग्रामीण जन ने खेल ग्राउंड समतलीकरण की माँग की जिसे तत्काल अपने विधायक निधि से खेल ग्राउंड समतलीकरण की घोषणा भी किया ,कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष हुमंत सिंह ,नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन भगत,जिला पंचायत सदस्य हीरामणी निकुंज ,सरपंच बसंती भगत ,मज़दूर संघ जि़लाअध्यक्ष अरविंद तिवारी ,मण्डी अध्यक्ष बालेश्वर ,सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन एवं कार्यकर्ता गण शामिल रहे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply