जम्मू @ जितेंद्र सिंह पर झूठा आरोप लगाने पर कांग्रेसी नेता को भेजा नोटिस

Share


जम्मू ,21 नवम्बर 2021 (ए)। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल शर्मा को केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह पर झूठा और अपमानजनक आरोप लगाने के मामले में कानूनी नोटिस भेजा गया।
नोटिस के अनुसार, डॉ. मनोहर लाल शर्मा ने 18 नवंबर को कठुआ जिले की दयाला चक तहसील स्थित शिवालिक पैलेस में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने डॉ. सिंह के खिलाफ खनन कारोबार और टोल पोस्ट में गलत तरीके से लिप्त रहने का आरोप लगाया।
कठुआ के जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ता विक्रांत गुप्ता द्वारा दिये गये नोटिस के अनुसार, कांग्रेस नेता को डॉ. सिंह के खिलाफ मानहानिकारक और झूठे आरोप लगाने के लिए यह कानूनी नोटिस दिया गया है।
नोटिस में कहा गया है, मेरे मुवक्किल के खिलाफ लगाये गये तीनों आरोप द्वेष और दुर्भावनापूर्ण मकसद से प्रेरित थे और ये तीनों आरोप निराधार, गलत और पूरी तरह झूठे हैं, जिनमें कोई सच्चाई या पवित्रता नहीं है।


Share

Check Also

इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे

Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …

Leave a Reply