नई दिल्ली,@मेडल बिना बहाए वापस लौटे पहलवान

Share


किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा-एक आदमी को बचाने के लिए पूरी सरकार लगी है
यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर नाराज हैं खिलाड़ी
भाकियू नेता नरेश टिकैत ने पहलवानों को समझाया
पहलवानों ने की थी मेडल को गंगा में विसर्जित करने की घोषणा
नई दिल्ली,30 मई 2023 (ए)।
पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध के निशान के रूप में अपने पदक गंगा नदी में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे। यहां भाकियू नेता नरेश टिकैत ने उन्हें समझाकर वापस लौटाया।
पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध के रूप में अपने पदक गंगा नदी में बहाने हरिद्वार पहुंचे। पहलवानों के गुट में साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट समेत अन्य कई पहलवान और समर्थक शामिल रहे।
इसी बीच, भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत भी हरिद्वार पहुंचे और उन्होंने पहलवानों को समझाकर वापस लौटाया। उन्होंने पांच दिन का समय मांगते हुए कहा कि सरकार एक आदमी को बचाने में लगी है। पहलवानों के मुद्दे को लेकर जल्द ही सभी खापों की बैठक की जाएगी। उन्होंने पहलवानों से 5 दिन का समय मांगा है।


Share

Check Also

गुना@ अपनी प्रेमिका को पाने के लिए मुसलमान लड़का बना हिन्दू

Share गुना,27 अक्टूबर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में प्रेम प्रसंग का एक …

Leave a Reply