अंबिकापुर,30 मई 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के मैनपाट लॉक मुख्यालय के तराई क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट वंदना में रहने वाली सुपिला पैकरा अपने बड़ी बहन के दो बेटों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लगे जनदर्शन में पहुंची और अपनी आर्थिक स्थिति को बयां करते हुए बच्चों के पढ़ाई लिखाई और उज्जवल भविष्य के लिए स्कूल में दाखिला करने गुहार लगाई। सुपिला ने बताई कि बच्चे के पिता किसी मामले में जेल में हैं और बच्चे की मां इन्हें छोड़ कर चली गई। जिसके बाद से दोनों बच्चे अपनी मौसी और नाना-नानी के साथ-साथ रह रहे हैं। जहां परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण दोनों बच्चों को पढ़ाने में काफी कठिनाई हो रही है। बच्चों की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तत्काल आदेश जारी कर बच्चों का स्कूल में दाखिला कराने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया। शुरू होने वाले नए सत्र में बच्चो को गांव के समीप बालक आश्रम में दाखिला कराया जाएगा जिससे बच्चे अपना बेहतर भविष्य गढ़ सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी करने के बाद बच्चों को लेकर पहुंची उनकी मौसी और बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने को मिला। जिला प्रशासन की इस पहल पर बच्ची की मौसी ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Check Also
अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …