अंबिकापुर,@दीपमालाओं से सजे शहर के शंकरघाट में हुई गंगा आरती

Share

  • श्रद्धालु अपने-अपने घर से दीप लेकर आए और पंक्ति बनाकर दीपमालाओं से घाट को सजाया
  • सुबह से ही दशईं स्नान, शाम चार बजे से भजन संध्या, शाम छह बजे से दीप प्रज्वलन किया गया

अंबिकापुर,30 मई 2023 (घटती-घटना)। गंगा दशहरा के मौके पर शंकर घाट सेवा समिति, अंबिकापुर द्वारा शंकर घाट, बांक नदी तट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया। श्रद्धालु अपने-अपने घर से दीप लेकर आए और पंक्ति बनाकर दीपमालाओं से घाट को सजाया। समिति के सदस्यों व नगर वासियों द्वारा मां गंगा की भव्य आरती की गई।
श्री शंकर घाट सेवा समिति द्वारा मां गंगा के अवतरण दिवस “गंगा दशहरा” के शुभ अवसर पर 30 मई को बांक नदी तट, शंकर घाट अंबिकापुर में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर सुबह से ही दशईं स्नान, शाम चार बजे से भजन संध्या, शाम छह बजे से दीप प्रज्वलन एवं दीपदान, शाम सात बजे से गंगा आरती, तत्पश्चात प्रसाद वितरण एवं भंडारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बनारस के गंगा आरती समूह द्वारा गंगा आरती रहा। बता दें कि सरगुजा अंचल के ग्रामीण क्षेत्र में इस पर्व का विशेष महत्व है। पहले गंगा दशहरा का त्यौहार भव्य रुप से गंगा दशईं मेला के रूप में मनाया जाता था। विगत कुछ वर्षों से यह परंपरा विलुप्त सी हो गई है। इस परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। समिति के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से शंकर घाट, बांक नदी तट की साफ-सफाई, सीढ़ी एवं दीवाल की पुताई की व्यवस्था की गई थी। आयोजन में वरिष्ठ नागरिकों के विशेष सहयोग के साथ समिति के विशाल गोस्वामी दूधनाथ, नवीन पांडेय, जितेंद्र सोनी, हरमिंदर सिंह टिन्नी, विकास वर्मा, अजय सोनी, मयंक जायसवाल, राधेश्याम कुशवाहा, राजेश्वर पांडेय, रज्जू पांडेय, अजय पांडेय, अजीत पांडेय, अमित सोनी, अंशु सिंह, अनुराग गुप्ता, महेश जायसवाल, संजय जायसवाल, मुकेश मिश्रा, अतीश सिंह, मनीष पांडेय, पंकज गुप्ता, अमन गुप्ता, बृजेश पांडेय, दयानंद पाण्डेय, रमेश पांडेय, अनामिका पैकरा, विक्की दास, बंशीधर ठाकुर, हेमंत कुमार मांझी, दीनानाथ कुशवाहा, कृष्णा यादव, महेश कुमार ठाकुर, राजकुमारी सरपंच, सुरेश सिंह, संजीव सेठ, प्रकाश मणि त्रिपाठी, मनोज प्रसाद, अमित गुप्ता सहित सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply