कोरबा@आंधी-बारिश से गिरा हाईटेंशन टावर,बिजली बंद होने से लोगों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

Share


  • संवाददाता –
    कोरबा,29 मई 2023 (घटती-घटना)।
    नौतपा लगने के साथ ही मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। रविवार को लगातार चौथे दिन तेज आंधी तूफान और बारिश होने से बिजली व्यवस्था चरमरा गई। पाली लॉक के कई गांव में अंधेरा छा गया द्य वहीं तहसील मुख्यालय में भी कई घंटे तक बिजली बंद रही। तेज आंधी तूफान के चलते कई पेड़ धराशाई हो गए। कई घरों के छज्जे उड़ गए लोगों को कई प्रकार के समस्याओं से गुजरना पड़ा।
    आंधी तूफान के चलते हाईटेंशन टावर गिर गया जिससे विद्युत व्यवस्था प्रभावित रही। बताया जा रहा है कि ट्रांसमिशन लाइन का यह टावर भिलाई केदामारा में ग्रेड के सब स्टेशन को कोरबा से बिजली आपूर्ति होती है द्य इस हाईटेंशन टावर के धराशाई होने से सब स्टेशन को होने वाली बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई है। कुल मिलाकर मौसम में लगातार बदलाव से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याएं भी सामने आ रही है।

Share

Check Also

जगदलपुर@ बस्तर राजमहल में 107 साल बाद बजेगी शहनाई

Share देशभर से 100 राजघराने बनेंगे बारातीजगदलपुर,19 फरवरी 2025 (ए)। बस्तर राजमहल ऐतिहासिक विवाह समारोह …

Leave a Reply