हत्या के प्रयास के मामले में ट्रक चालक को किया गया गिरफ्तार
बीड,28 मई 2023 (ए)। देशभर में रेत को लेकर गुंडागर्दी की खबरें अक्सर आती हैं, मगर इस बार जो खबर सामने आयी वह सभी को चौंकाने वाली थी। महाराष्ट्र के बीड जिले में रेत माफिया द्वारा यहां की महिला कलेक्टर को डम्पर से कुचलने की कोशिश का मामला सामने आया है। यहां कलेक्टर ने अवैध रूप से रेत ले जा रहे एक डम्पर के आगे अपनी कार अड़ाकर उसे रोकने का प्रयास किया था, लेकिन उसने रुकने के बजाय डम्पर की स्पीड बढ़ा दी।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार(25 मई) तड़के बीड जिले के गेवराई तालुका में हुई इस घटना में कलेक्टर दीपा मुधोल मुंडे की कार भी रेत में फंस गई, जब डंपर के ड्राइवर ने उसे टक्कर मारकर अचानक सड़क से नीचे धकेल दिया था। कलेक्टर का पुलिस गार्ड डम्पर को रोकने की कोशिश में उसके ड्राइवर पर खिड़की की साइड से कूद तक पड़ा था।
बिना नंबर की ट्रक में रेत परिवहन
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर अपने सरकारी वाहन में बॉडी गार्ड के साथ औरंगाबाद से बीड आ रही थीं, जब उन्होंने गुरुवार तड़के लगभग 3.15 बजे धुले-सोलापुर राजमार्ग पर गेवराई के माडलमोही गांव के पास बालू लदे एक डंपर को देखा। ट्रक में नंबर प्लेट नहीं थी।
कलेक्टर ने अपनी कार के ड्राइवर से डंपर को रोकने की कोशिश करने को कहा। कलेक्टर के ड्राइवर ने डम्पर को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। इसके बाद कलेक्टर ने ड्राइवर से कहा कि वह अपनी कार को ट्रक के आगे ले जाए, ताकि वह रुक जाए। लेकिन जब उसने ऐसा किया तो डंपर ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी। हालांकि पहली बार में कलेक्टर के ड्राइवर ने को टक्कर होने से बचा लिया।
Check Also
इंदौर,@एडिशन डीसीपी डिजिटल अरेस्ट होते-होते बचे
Share इंदौर,25 नवम्बर 2024 (ए)। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी …