अम्बिकापुर 19 सितम्बर 2021 (घटती-घटना)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोरिमा में शनिवार की रात चरित्र शंका पर पति ने पत्नी की टांगी से हमला कर हत्या कर दी। गांव वालों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सीमा अगरिया उम्र 35 वर्ष का विवाह ग्राम कोरीमा निवासी पीतांबर अगरिया से हुई थी। वह अक्सर पति से अलग रहती थी और पति उसपर चरित्र शंका करता था। 17 सितंबर को पीतांबर अगरिया पत्नी को कोरिया जिले के चिरमिरी से लेकर आया था। शनिवार की रात को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। चरित्र शंका पर टांगी से मार कर पत्नी की हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर गांव वालों ने आरोपी को पकड़ लिया और मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की और शव को पीएम करवाया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Check Also
रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच
Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …