सूरजपुर@तड़पती धूप में छोटे-छोटे बच्चों से तेन्दूपाा फ ड़ में करवाया जा रहा है काम

Share


बच्चों ने बताया कि एक हजार गड्डी पलटी का मिलता है दस रुपया

सूरजपुर,27 मई 2023 (घटती-घटना)। तड़पती धूप सबके लिए है इन तड़पती हुई धूप में घर से बाहर निकलने? के लिए एक बार सोचना पड़ता है ज्ञात हो कि 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों से कार्य करवाना कानूनन अपराध है जो बाल श्रमिक के अंतर्गत आता है उसे दर किनार करते हुए मामला सूरजपुर जिले के चांदनी बिहारपुर के प्राथमिक लघु वनोपज बिहारपुर समिति के अंतर्गत अवंतिकापुर फड़ (अ) में तेन्दूपाा खरीदी की गई है। खरिदी के बाद पाा का उलट पलट करवाना बहुत ही जरुरी होता है जिसे देख लोग पाा पलटी नहीं करतें हैं अगर पाा पलटी करते हैं इन्हें अधिक मजदूरी देना पड़ता है जब लोग नहीं करते हैं तो उसे छोटे-छोटे बच्चों से बहला फुसलाकर पैसा का लालच देकर बच्चों से पाा पलटी का काम करवाया जाता है जिसे कम दाम में ही काम हो जाता है। यह कोई नयी बात नहीं है प्रत्येक वर्ष इस क्षेत्र में बच्चों से पलटी करवाने का मामला किसी ना किसी फड़ का उजागर होता है जो इन साल भी बच्चों से पाा पलटी करवाया गया है। दुरस्त क्षेत्र होने का मुनाफा आलाकमान अधिकारी उठाते हैं उन सबको भली भांति पता है कि यहां कुछ होने जाने वाला तो है नहीं सब अंधेरे नगरी चौपट राजा है कुछ भी करें सब सही है। जिसे यह क्षेत्र सुर्खियों में रहता है। मौके में उपस्थित ठेकेदार कर्मचारी चेकर था उनके द्वारा बताया गया कि इस क्षेत्र में मजदूर नहीं मिलते हैं तो क्या करें बच्चों से पाा पलटी करवाना पड़ता है बरसात से पहले समिति से तेन्दूपाा को गोदामों में भेजवाना पड़ता है। तेन्दूपाा पलटी कर रहे बच्चों से जब जाना गया तो बच्चों ने कहा कि हां हमने पाा पलटी किया है। एक हजार गड्डी पलटी करते हैं तो उसके बदले में दस रुपए मिलता है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply