नई दिल्ली,@दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मिली अंतरिम जमानत

Share


नई दिल्ली,26 मई 2023। सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मेडिकल के आधार पर लगाई जमानत याचिका का ईडी ने विरोध किया। साथ ही ईडी ने जैन का मेडिकल एम्स में कराने की मांग की लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को अंतरिम जमानत दे दी है।
आपको बता दें कि मनी लॉन्डि्रंग केस में गिरफ्तार दिल्ली सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन कल से लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। गुरुवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरने के बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत को लेकर ताजा अपडेट यह है कि वो आईसीयू में हैं। उनकी तबीयत स्थिर है
शीर्ष अदालत के जज अनिरुद्ध बोस और जस्टिस संजय करोल की वेकेशन बेंच ने 22 मई को कहा था कि वह याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी। 18 मई को सुप्रीम कोर्ट ने श्वष्ठ को नोटिस जारी कर इस बात का जवाब मांगा था। बता दें कि सत्येंद्र जैन 31 मई 2022 से ईडी की हिरासत में हैं। 6 अप्रैल 2023 को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानत देने की अपील की थी।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply