कोरबा@युवा ठान लें तो कोई कार्य असंभव नही : डॉ. पलक वर्मा

Share


कोरबा,26 मई 2023 (घटती-घटना)। जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं छाीसगढ़ प्रभारी डॉ पलक वर्मा ने जिला युथ कांग्रेस की अहम बैठक ली और युवाओं में जोश भरते हुए अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि जब युवा किसी चीज के लिए ठान लें तो कोई कार्य असंभव नही है। उन्होंने कहा कि हमारा भारत युवा साथियों के दम पर आगे बढ़ रहा है और हमें इस बार छाीसगढ़ तथा केन्द्र में कांग्रेस की साा लानी है, इसके लिए युवा अपनी पूरी उर्जा संगठन की मजबूती में लगाये और बूथ स्तर तक कांग्रेस की मजबूती के लिये काम करें। उन्होंने युथ जोड़ो-बूथ जोड़ो महाअभियान की समीक्षा की और जिला ईकाई को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किया, ताकि हम बूथ स्तर पर पहले से भी मजबूत बन सकें और आगामी चुनावों में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।कार्यक्रम के प्रारंभ में झीरम घाटी में शहीद कांग्रेसियों के शहादत को नमन करते हुए सच्ची श्रद्धा अर्पित की गयी। इसके बाद प्रदेश प्रभारी द्वारा सभी युथ कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को युथ जोड़ो बूथ जोड़ो के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि बूथ लेबल में जाकर सभी मतदाताओं को कोरबा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं राजस्व मंत्री द्वारा जो भी ऐतिहासिक विकास कार्यो के साथ छाीसगढ़ की भूपेश सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों एवं योजनाओं को जन जन तक पहुंचाए और सरकार बनाने के लिए अभी से जूट जायें।बैठक को महापौर राजकिशोर प्रसाद ने भी संबोधित किया और कहा कि जब हम बूथ स्तर पर मजबूत होंगे तो हमें चुनाव में कोई नही हरा सकता, इसलिए अधिक से अधिक यूथ जोड़ो-बूथ जोड़ो को 100 प्रतिशत सफल बनाएं। युथ कांग्रेस शहर के जिलाध्यक्ष राकेश पंकज ने युवाओं से आव्हान किया कि आज हमें एकजूट होकर संगठन को नई उचाई देने का समय आ गया है और हमें समय के साथ आगे बढ़ना है और प्रदेश में और जिलंे में कांग्रेस को हर सीट पर आगे ले जाना है।बैठक संपन्न होने के बाद यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. पलक वर्मा ने प्रदेश सरकार की महती योजना गोकुल नगर स्थित गौठान जाकर निरीक्षण किया और यहां कार्यरत महिला समूह की सदस्यों से हालचाल जाना और उनके सामने महिलाओं ने योजना की जमकर तारीफ की और कहां कि गौठान योजना से हम जैसे गरीब महिलाओं को रोजगार मिला और हमें आर्थिक संबल भी मिल रहा है। डॉ. पलक वर्मा ने अन्य अतिथियों के साथ यहां कार्यरत महिलाओं को सम्मानित किया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply