एमसीबी @नगर पालिक निगम चिरमिरी शहर में लंबे समय से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा: भारतीय शक्ति चेतना पार्टी

Share

एमसीबी 26 मई 2023 (घटती-घटना)। नगर पालिक निगम चिरमिरी शहर में लंबे समय से विभिन्न समस्याओं को ले कर आम जनमानस परेशान हैं, जहां पानी की समस्याओं से ले कर ट्राफिक की अव्यवस्थाओं की वजह से जनता परेशान है, हम पेय जल की बात करें तो चिरमिरी में इन दिनों नगर निगम एवं पी एच ई विभाग द्वारा जिस जल की आपूर्ति की जा रही है वह अत्यधिक गन्दा, फिल्टर रहित दूषित प्रदाय किया जा रहा है। जिससे पुरे चिरमिरी क्षेत्र में लोगो में टायफाइड जैसे रोग के लक्षण दिखाई देने लगे हैं यदि समय रहते इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो यह एक माहामारी का रुप लेने में समय नहीं लेगा फिर विभाग इसकी जिम्मेदारी किसपर मढेगा यह तो विभाग ही जाने। वही शनीचरी बाजार हल्दीबाड़ी में स्लाटर हाउस में मांस मछली की दुकान ना लगाकर अब बीच सड़क में लगाया जा रहा है जिससे सात्विक भोजन करने वाले लोगो को दुर्गंध एवं खून खराबे वाली जगह से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे उनकी भावनाओं को तो ठेस पहुंचती है और साथ ही आम जन मानस में भी बीमारियों का खतरा बना रहता है। जिसकी रोक थाम बहुत ही जरूरी है। व्यापारी और ठेले वालो द्वारा सड़क पर ही अपनी दुकान लगाने से सड़क में जाम की स्थिति बनी रहती है,साथ ही साथ शहर भर में अवैद्य शराब की बिक्री भी जगह जगह पर हो रही है, जिससे कई जीवन और परिवार अस्त व्यस्त हो जाते हैं इन असामाजिक तत्वों से शहर में चोरी और मार पीट जैसी घटनाएं आम हो चली है। इसी के साथ नगर निगम के प्लेस मेंट कर्मचारियों के तीन माह से लम्बित वेतन के कारण कर्मचारियों में निराशा का भाव जागृत हो चुका है वे जीवन यापन जैसी समस्याओ से जूझ रहे हैं जिसको ले कर आज भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जो कि समाजहित से जुड़े मुद्दों पर अब अपने? कदम बढ़ाते नज़र आ रही है, इन सभी समस्याओं को ले कर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने इन समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा है और यह भी कहा है कि अगर इन समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द नहीं हुआ तो बहुत ही जल्द भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा आंदोलन भी किया जाएगा। इस पुरे कार्यक्रम में कमल देव (जिलाअध्यक्ष), सुमंत डे (उपाध्यक्ष), ओंकार प्रसाद पांडे (महासचिव), भुनेश्वर योग भारती, सुमन दास योग भारती, शादी राम योग भारती, राम किशुन योग भारती, रानी सारथी (महासचिव), रोशनी सारथी (लाकमहासचिव), नंदनी पाल (सचिव), उर्मिला देवी, हरमुनी देवी (प्रचार मंत्री), ममता सारथी, बाबी साथी, शांति देवी, रेनू (सचिव), महेश प्रसाद योग भारती, नरेश प्रसाद योग भारती एवं अन्य साथी गण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply