अम्बिकापुर,@वर्मी कंपोस्ट खाद के नाम पर किसानों को दी जा रही मिट्टी

Share


अम्बिकापुर, 26 मई 2023 (घटती-घटना)। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मार्कण्डेय तिवारी के नेतृत्व में किसानों के मुद्दे को लेकर कलेक्टर सरगुजा के नाम ज्ञापन सौप गया। जिसमें मार्कण्डेय तिवारी ने बताया कि सहकारी समितियों में वर्मी कंपोस्ट खाद के नाम पर किसानों को मिट्टी मिलावट खाद बेचा जा रहा है जो किसान वर्मी कंपोस्ट खाद नहीं लेना चाहते हैं उन्हें भी जबरदस्ती दबाव पूर्वक वर्मी कंपोस्ट खाद लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। समिति प्रबंधकों द्वारा यह बोला जा रहा है जो किसान वर्मी कंपोस्ट खाद नहीं लेंगे उन्हें यूरिया डीएपी आदि खाद नहीं दिया जाएगा किसानों को सहकारी समितियों में प्रताडि़त किया जा रहा है।
प्रदेश कार्य समिति सदस्य वेदांत तिवारी ने बताया कि जब समिति प्रबंधक से इस संदर्भ में बात किया जाता है तो उनके द्वारा कहा जाता है की कलेक्टर का दबाव होने के कारण हमें किसानों को अधिक से अधिक वर्मीकम्पोस्ट खाद देना पड़ता है। अतः आपसे निवेदन है कि किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद के में मिट्टी मिलावट वर्मीकॉम्पोस्ट दिया जा रहा है। जिसका जांच कराएं एवं समिति प्रबंधकों पर कड़ी कार्रवाई करें अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य निशांत गुप्ता, अशुमाल गर्ग, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यालय सह मंत्री गोपाल सिन्हा सहित प्रिंस तिवारी,ç वशाल गिरी, अंशुल अग्रहरि, शेलेन्द्र चौबे, जय सिंह, सागर विश्वकर्मा, सूर्यकांत, हर्षवर्द्धन सिंह, अमित मंडल, सुमित देव ठाकुर, अभिषेक तिवारी, शुभम प्रजापति सहित भारी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply