Breaking News

कुसमी@युवा कांग्रेस के लोगो ने किया गौठान का निरीक्षण

Share


कुसमी ,25 मई 2023 (घटती-घटना)। युवा के कांग्रेस के लोगो ने किया गौठान का दौरा ,दरसल युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बताया कि प्रदेश में आयोजित”मेरा गौठान मेरा अभिमान गौ सेवा पखवाड़ा आयोजन के तहत युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा बलरामपुर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बृजेश यादव के निर्देशानुसार सामरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गजाधरपुर में युवा कांग्रेस के पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं ने भ्रमण किया है। वहा पर महिलाओं एवं गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सरपंच को विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर के नेतृत्व मे युवा कांग्रेस एवं एनएसयूवाई के पदाधिकारियों के द्वारा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया ,फिर गौठान का निरीक्षण किया गया ,निरीक्षण उपरांत दीपक बुनकर ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नही है बेवजह भाजपा के लोग गौठान पहुच कर भुपेश बघेल की सरकार को बदनाम कर रहे है ,छतीसगढ़ सरकार द्वारा निर्मित गौठान में सैकड़ो लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है, महिलायें स्वालंबी बन रही है और परिवार को चलाने में अहम भूमिका निभा रही है गौठान के महिलाओं द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद्य बनाया जा रहा है और गौठान के अंर्तगत बाड़ी योजना का लाभ महिलाओं को मिल रहा है लगातार महिलाओं की कड़ी मेहनत से गौठान विकसित होते जा रहे है भूपेश बघेल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरवा घुरवा,बारी की पूरे देश मे छतीसगढ़ मॉडल की सहारना हो रही है भाजपा के पास 15 साल के किये गए कार्यों को जनता के बीच बताने का कोई मुद्दा ही नही है भजपा के लोग मुद्दा विहीन हो गए है इसको छाीसगढ़ की जनता देख रही है ग्राम पंचायत सरपंच प्रमिला पैकरा के द्वारा बोला गया कि शासन की इस महत्वकांक्षी योजना को प्रशंसा करते हुवे गौठान को महिलाओं द्वारा अच्छे से संचालित किया जा रहा है, आने वाले समय मे उपार्जन का मुख्य स्त्रोत होगी उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एनएसयूवाई के प्रदेश सचिव नितीश तिर्की,युवा नेता मिथलेश गुप्ता, रामेश्वर राम,गौठान समिति के अध्यक्ष परमेश्वर पैकरा सहित अन्य लोग शामिल रहे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply