कोरबा@मुख्यमंत्री बघेल ने ग्राम कुदमुरा क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों से भेंट मुलाकात कर दीं अनेक सौगातें

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा,23 मई 2023 (घटती-घटना)।
    मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत रामपुर विधानसभा के ग्राम कुदमुरा में क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों की मांग पर अनेक घोषणाएं की। सामाजिक संगठनों के भेंट मुलाकात में राठिया समाज के सरवन सिंह राठिया ने ग्राम छातापाठ में 05 एकड़ भूमि सामुदायिक भवन के लिए मांग की। समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा करतला में सोसायटी की मांग को पूर्व में पूरा किए जाने पर धन्यवाद दिया। राठिया समाज ने ग्राम पीडिया में कक्षा दसवीं तक संचालित हाईस्कूल को हायर सेकण्डरी में उन्नयन की मांग भी की। मुख्यमंत्री ने जमीन की रजिस्ट्री कराये जाने के बाद भवन हेतु राशि देने की बात कही। गोस्वामी समाज के अध्यक्ष घासीगिरी गोस्वामी ने अपने समाज के लोगों के साथ मुख्यमंत्री से भवन हेतु राशि की मांग की। मुख्यमंत्री ने गोस्वामी समाज के पास जमीन उपलध होने पर 15 लाख की राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में राजवाड़े कुर्मी क्षत्री समाज द्वारा कनकी को पर्यटन क्षेत्र बनाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही इन्होंने महाविद्यालय की मांग ग्राम कनकी में की। सामाजिक भवन के लिए मुख्यमंत्री ने भवन हेतु 25 लाख देने की बात कही। साहू समाज ने ग्राम सेन्द्रीपाली में भवन हेतु राशि मांग की। मुख्यमंत्री ने जमीन की रजिस्ट्री कराये जाने के बाद भवन हेतु राशि देने की बात कही। राठिया समाज ने कोरबा में 20 लाख की राशि भवन हेतु देने पर धन्यवाद दिया। राठिया समाज ने सर्वसुविधायुक्त भवन की मांग और ठाकुरदेव के संरक्षण की मांग भी की। मुख्यमंत्री ने समाज को बताया कि अभी नए देवगुड़ी की घोषणाएं हुई है। बैगा गुनिया को भी वार्षिक राशि दी जाती है। इसका आवेदन अवश्य कराएं। सर्व यादव समाज ने करतला क्षेत्र में सामुदायिक भवन की मांग की। यादव समाज ने गौठान में समिति में यादव समाज को पदासीन किया जाए। मुख्यमंत्री ने समिति में एक सदस्य को समाज को देने की बात कही। मानिकपुरी पनिका समाज ने ग्राम कनकी में नूतन राजवाड़े व्यक्ति द्वारा अनेक समाज की जमीन को अतिक्रमण किये जाने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने जांच कर कार्यवाही के निर्देश कलेक्टर को दिए। राठौर समाज ने समाज, मुस्लिम समाज ने सामुदायिक भवन की मांग की। मुख्यमंत्री ने जमीन की रजिस्ट्री कराये जाने के बाद भवन हेतु राशि देने की बात कही। सतनामी समाज गुरु गद्दी पताढ़ी ने मुख्यमंत्री को 2024 में आयोजित कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। खैरवार समाज, सर्व ब्राह्मण समाज और बिझंवार समाज ने भवन की मांग की तो मुख्यमंत्री ने जमीन की रजिस्ट्री कराये जाने के बाद भवन हेतु राशि देने की बात कही। कँवर समाज ने भवन की मांग की और समाज के नाम पर जमीन उपलध होने की जानकारी दी तो मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 50 लाख की राशि देने की बात कही। सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत, विधायक पुरुषोाम कंवर, मोहित राम केरकेट्टा, ननकीराम कंवर, लोक निर्माण,जनसम्पर्क विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, संभाग आयुक्त डॉ संजय अलंग, पुलिस महानिरीक्षक बी एन मीणा, कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक उदय किरण आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply