अम्बिकापुर@पानी की तलाश में जंगल से भटककर गांव में पहुंचा हिरण,कुएं में गिरा

Share

  • संवाददाता –
    अम्बिकापुर,23 मई 2023 (घटती-घटना)।
    पानी की तलाश में जंगल से भटककर शहर से लगे रेलवे स्टेशन के समीप अजिरमा गांव में पहुंच गया। गांव में पहुंचने के साथ ही कुाों ने दौड़ाने लगे। भागने के चक्कर में हिरण कुएं में जा गिरा। जिसे काफी मशक्कत के बाद एसडीआरफ की टीम ने बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई।
    दरअसल अंबिकापुर शहर से लगे पिलखा पहाड़ जंगल में लकड़ी लेने आए लोगों ने बीते दिन 4 हिरणों को विचरण करते देखा था। जिसके बाद मंगलवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन के अजिरमा गांव के पास एक कुएं में हिरण गिरा हुआ देखा गया। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम व एसडीआरएफ की टीम की मदद से हिरण को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे उपचार के लिए पशु चिकित्सालय लाया गया। वहीं हिरण स्वस्थ होने तक वन विभाग की निगरानी में रखा गया है। स्वस्थ्य होने के बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply