- संवाददाता –
कोरबा,21 मई 2023 (घटती-घटना)। कोरबा जिले में मिल रहे अवैध भंडारण की शिकायतों पर खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही करते हुए बारमपुर के हसनअली पिता मोहमद सरफराज निवासी ग्राम दूरपा जिला कोरबा के द्वारा विद्यालय परिसर में रखे अनुमानित 50 ट्रैक्टर (150 घन मीटर)अवैध भंडारण रेत की जती बनाई गई है। इसी प्रकार कुसमुंडा निवासी दीपक यादव द्वारा बरमपुर में नहर किनारे लगभग 50 ट्रैक्टर(120 घन मीटर ) रेत का अवैध भंडारण किया गया था जिसको भी खनिज विभाग ने जत किया । जांच के दौरान अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक मिनी टिपर क्रमांक सी.जी-12 बि.के 0298 मालिक का नाम रमाशकर पिता चित्रण निवासी बारमपुर दुरपा पर तहसील जिला कोरबा को बिना अभिवहन पास के परिवहन करने के कारण उक्त वाहन को जत कर प्रकरण तैयार कर छ.ग ग्रामीण गौण नियम 2015 के 71(05) नियम यातायात संशोधित छ.ग . राज्य पत्र दिनांक 30.06.20 एम एम डी आर एक्ट 1957 की धारा 21(*04),(05) के तहत कार्यवाही की गई है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …