मनेन्द्रगढ़@शहर के जिम्मेदार नागरिकों ने सरोवर को स्वच्छ करने का बीड़ा उठा लिया

Share


महीने के प्रत्येक रविवार को नागरिक निर्धारित समय पर सरोवर के पास पहुंचकर अपनी स्वेच्छा से सरोवर की सफाई में जुट जाते हैं
सरोवर के सफाई के तीन चरण पूरे हो चुके हैं चौथा चरण 28 मई को होगा

संवाददाता –
मनेन्द्रगढ़,21 मई 2023 (घटती-घटना)।
सुबह का वक्त उस पर भी रविवार का दिन भला ऐसे में कौन अपनी नींद खराब करना चाहेगा? लेकिन मनेन्द्रगढ़ में चल रहे सरोवर स्वच्छता अभियान में शामिल होने वाले लोगों के लिए रविवार मानो स्वच्छता का दिन बन गया है, और यही वजह है कि इस महाअभियान में रविवार की सुबह से ही लोगों का हुजूम तालाब की सफाई के लिए उमड़ पड़ा, स्वच्छता महाअभियान का तीसरा पड़ाव, कार्य सरोवर मार्ग स्थित सरोवर की स्वच्छता, सुबह 7 बजते ही तालाब के पास नगर के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, कोई अपने हाथ में तगारी और फावड़ा लेकर आ रहा था तो कोई तालाब में जलकुंभी निकालने के लिए लोहे का बना पंजा लेकर अपने घर से आया हुआ था. किसी के हाथ में कचरे को उठाने के लिए बोरिया थी तो कोई घर से पुरानी मच्छरदानी ही लेकर आ गया. ना किसी का मार्गदर्शन, ना कोई दिखावा, सब अपने आप आकर अपने अपने काम में जुट गए, कोई लोहे का पंजा लेकर घाटों के किनारे पड़ी जलकुंभी व कचरे को निकालने लगा, तो कोई घाट पर जमा कचरा समेटकर एक जगह करने लगा। सरोवर स्वच्छता महाअभियान के तीसरे रविवार को कुछ नए लोग भी शामिल हुए, सभी ने एकजुटता दिखाते हुए सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया, कुछ लोग सरोवर के बाहर सफाई में जुटे हुए थे तो कुछ लोग तालाब के अंदर जाकर कचरा बाहर निकाल रहे थे, अभियान में युवाओं के साथ ही साथ छोटे बच्चों ने भी स्वच्छता का जिम्मा बखूबी निभाया, रेल्वे स्टेशन के नजदीक स्थित इस तालाब की अपनी मान्यता है, छठ के अवसर पर यहां अपार जन समुदाय एकत्रित होता है, तो वही नगर में बैठने वाली सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन भी इसी तालाब में होता है, धार्मिक महत्व के इस तालाब के किनारे कई देवी-देवताओं के मंदिर बने हुए हैं लेकिन इतना होने के बावजूद भी साफ सफाई के अभाव और आम नागरिकों की अनदेखी के चलते यह तालाब पूरी तरह से कचरे का अंबार बनकर रह गया था, कचरा जमा हो जाने के कारण तालाब से उठने वाली दुर्गंध से आसपास रहने वाले लोगों को भी काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही थी.कई बार संबंध में यहां के लोगों ने स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकर्षण भी कराया लेकिन किसी तरह की पहल ना होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ रही थी, इस तालाब की गंदगी के विषय में कई बार समाचार का प्रकाशन कर स्थानीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान रखने भी कराया, जिम्मेदार लोगों ने ध्यान तो नहीं दिया लेकिन शहर के आम नागरिकों ने इस तालाब की सफाई का बीड़ा उठाया और बीते रविवार से सरोवर स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर दी गई, अभियान के तीसरे चरण में सामाजिक कार्यकर्त्ता रामचरित द्विवेदी, पार्षद सरजू यादव, सभाजीत यादव, आकाश दुआ, मनोज अग्रवाल, रामधुन जायसवाल, नरेंद्र जीत सिंह रैना, उमेश कुमार कुशवाहा, दिनेश गुप्ता, दिव्यमाया कुशवाहा, संजय समुंद्रे, अंकुर जैन, शिव रैकवार, अनंत विश्वकर्मा, रितेश ताम्रकार, धीरज जैन, रवि सिंह, कृष्ण कुमार अग्रवाल, दिनेश द्विवेदी, दिलीप नायर, हेंनंद विश्वकर्मा, समेत आमजन काफी संख्या में मौजूद रहे, अभियान के चौथे चरण की शुरुआत आगामी 28 मई रविवार को प्रातः 7 बजे होगी।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply