एसईसीएल का पानी पाइप चुराने वाले चोरों को ग्रामीण के सहयोग से पुलिस ने पकड़ा
कबाड़ चोरो की वजह से मिनी रत्न कंपनी के श्रमिक एवं उनके परिजन तरस रहे पानी के लिए
कबाड़ चोर की सक्रियता से एसईसीएल के लोग परेशान
कबाड़ चोर रात के अंधेरे में तोड़ रहे थे कास्टिंग आयरन के पानी पाइप आवाज सुन ग्रामीणों ने दौड़ाया बाइक छोड़ भागे चोर
बाइक से पकड़ में आए पानी पाइप चोरी करने वाले चोर
–रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर कटकोना 21 मई 2023 (घटती-घटना)। कबाड़ चोरों की समस्या से एसईसीएल क्षेत्र कटकोना लंबे समय से जूझ रहा है, प्रतिदिन कबाड़ चोर बंद खदान सहित एसईसीएल में पढ़े कलपुर्जो को चुराकर ले जाते हैं खदान की सुरक्षा के लिए तैनात कर्मचारियों की भी नहीं सुनते कई बार तो ने बंधक भी बनाया जा चुका है और उनके साथ मारपीट भी हो चुकी है, यही वजह है कि चोरी की वारदात के दौरान वहां पर ड्यूटी में तैनात एसईसीएल कर्मचारी भी अपनी जान बचाने के लिए चोरों को चोरी करने से नहीं रोक पाते हैं, चोरों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है की गवरी से कटकोना फिल्टर प्लांट तक आए पाइपलाइन को भी चोरों के द्वारा काट कर ले जाया गया था जिस वजह से आज भी एसईसीएल के श्रमिक पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, पाइप चोरी करने वाले चार चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं पर सवाल यह है क्या पाइप चोरी करने वाले पाइप कहां बेचते थे उस तक भी पुलिस पहुंच पाएगी? जब पुलिस चोरों से उनके साथी क नाम कबुलवा सकती है तो फिर कहां चोरी किए हुए पाइप को बेचते हैं, यह भी पता कर सकती है पर क्या ऐसा कर पाएगी यह एक बड़ा सवाल है?
मिली जानकारी के अनुसार कटकोना पारा के पास रात में कुछ लोग गैता से पानी पाइप को तोड़ रहे थे जिसकी आवाज कुछ लोगों के कान तक पहुंची और उन्होंने एक दूसरे को इसकी जानकारी दी और जब इकट्ठा होकर वहां पहुंचे और गाड़ी की लाईट उनके चेहरे पर पड़ी तो वह अपना गैता व तोड़े हुए पाइप वह ले जाने के लिए जो कैरेट लेकर आए थे उसे छोड़कर भाग निकले, यहां तक कि जिस बाइक में वह वारदात को अंजाम देने आए थे उसे भी छोड़ दिए, पुलिस ने उन बाइकों को जप्त कर लिया और बाइकों के मालिक तक पहुंचे, तब कौन-कौन था इस नाम का खुलासा हुआ, जिसमें पाइप चोरी करने वाले आरोपी पर पुलिस मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया, जानकारों का कहना है कि यह चोर लंबे समय से पानी पाइप को तोड़ कर ले जा रहे थे और तकरीबन 15 सौ मीटर पाइप तोड़ कर ले जा चुके, जिस वजह से आज तक गोबरी से पानी की सप्लाई एसईसीएल कर्मियों के लिए बंद है आज भी पानी की समस्या से जूझ रहे, एसईसीएल कर्मी व एसईसीएल प्रबंधन भी परेशान है पर चोरी करने वाले चोर कहीं और के नहीं पास के एक गांव के ही हैं पर पुलिस बाइक मालिक के माध्यम से सभी तक पहुच सकी और कबूलवाली कि उस दिन चोरी में चार आरोपी थे पर सवाल यह है क्या पुलिस इन चोरों से यह कबूलवा पाएगी कि यह चोरी के सामान को किस कबाड़ी के पास बेचते थे, यदि पुलिस इस बात का पता लगा ली और चोरी के सामान खरीदने वाले पर कारवाही लंबी चौड़ी हो गई तो मानिए की चोरी की घटना में कमी आएगी और पुलिस का दशक चोरों में बढ़ेगा पर पुलिस ऐसा कर पाने में कितनी सफल होती है यह तो पुलिस के लिए ही सवाल?
चोर भी एसईसीएल कर्मियों के लिए खड़ी कर रहें हैं मुसीबत, कॉस्ट आयरन पाइप भी काट ले जा रहें हैं चोर
एसईसीएल क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति भी दयनीय है, एक तरफ कोयला चोरों से प्रबंधन को लाखो का नुकसान हो रहा है वहीं चोर लोहा भी चोरी कर रहें हैं और कास्ट आयरन पाइप भी काट ले जा रहें हैं और इसीलिए पानी की किल्लत कालोनी में हो रही है। एसईसीएल की अपनी सुरक्षा भी एस ई सी एल नहीं कर पा रहा है और न ही उसको पुलिस का ही सहयोग मिल रहा है।