राज्य सरकार माफियाओं को दे रही है संरक्षणःरामसेवक पैकरा
सूरजपुर 20 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा द्वारा जिला मुख्यालय में राज्य सरकार से पेट्रोल डीजल में दाम कम करने व वेट टेक्स घटाने की मांग को लेकर दो घंटे तक चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया विरोध प्रदर्शन में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल भीमसेन अग्रवाल परमेश्वरी राजवाड़े रामकृपाल साहू,अजय गोयल राजेश महलवाला ,मुरली सोनी के नेतृत्व में सैकडों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार जमकर हमला बोला 7पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले ढाई वर्ष के कार्यकाल में दोमूहेपन और ग़लत बयानी का रिकॉर्ड कायम किया है वह हर उस बात का ठीकरा भाजपा पर फोड़ने की कोशिश करती है जिसकी जिम्मेदार वह स्वयं होती है .उन्होंने कहा कि इतनी अयोग्य , अक्षम और झूठी सरकार आज तक कभी नहीं देखी किसी ने पेट्रोल – डीजल पर मूल्यवृद्धि भी इस का एक बड़ा उदाहरण है . मोदी जी ने बड़ा दिल दिखाते हुए 10 रु डीजल पर व 5 रु पेट्रोल की कीमत कम कर एक बड़ा फैसला लिया है . इसके बाद प्रदेशों से भी यह अपेक्षा थी कि वह वैट कम कर जनता को राहत देगी लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस विषय पर भी केवल और केवल निम्नस्तरीय , निंदनीय राजनीति कर रहे हैं . पूरा प्रदेश माफिया राज के चंगुल मे है तथा रेत, शराब सरकार के संरक्षण मे माफिया संचालित कर रहे हैं भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि जनता मंहगाई की मार से त्रस्त है केन्द्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दामों 10 रू की कमी कर राहत देने का काम किया लेकिन प्रदेश की अहंकारी भूपेश सरकार वैट नही घटा रही है जिससे डीजल पेट्रोल पडोसी राज्यों की तुलना मे छत्तीसगढ़ मे मंहगा बिक रहा है 7यह दुखद है भारतीय जनता पार्टी साफ़ – साफ़ तौर पर कांग्रेस को यह कहती है कि वह वैट की दर काफी कम कर जनता को राहत दे उन्होंने कहा हम सब जानते हैं कि पेट्रोल व डीजल पर टैक्स का बड़ा हिस्सा राज्यों को सीधे मिलता है 25 प्रतिशत तो सीधे बैट के रूप में और फिर 1/2 रुपया सेंस के रूप में कांग्रेस ले रही है . सेस के पैसे का क्या करती है वह यह भी नहीं बताती उन्होंने आरोप लगाया कि सूरजपुर जिले सहित पूरे प्रदेश में माफिया राज है भाजपा का जांच दल इन दिनो रेत खदानों का दौरा कर रहा है तो माफिया मशीनरी लेकर भाग रहे है 7उन्होंने रेत अवैध उत्खनन व परिवहन में राज्य सरकार व जिला प्रशासन पर भी मिली-भगत का आरोप लगाया उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कर्ज पर कर्ज ले रही है आखिर ये सारे पैसे कहां जा रहे क्या जनता ने कांग्रेस को वोट यूपी – बंगाल बिहार चुनाव में पानी की तरह पैसा बहाने के लिए दिया है आज प्रदेश के ज़रे ज़रें को कर्जदार बना दिया है कांग्रेस ने टैक्स भी बढ़ा रही है , सेस भी ले रही है और कर्ज¸ भी ये सारे पैसे विभिन्न प्रदेशों में कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ने के अलावा और कहां खर्च किया जाता है , आजतक उसका कोई हिसाब नहीं दिया जा रहा है . कांग्रेस की गुटीय राजनीति का यह आलम है कि खुद संबंधित कैबिनेट मंत्री टी . एस . सिंहदेव कह रहे हैं कि वैट कम होना चाहिए लेकिन उस पर भी कुंडली मारे बैठी हुई है भूपेश सरकार ऐसे में महंगाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन बेशर्मी की पराकाष्ठा है . कांग्रेस किस मुंह से प्रदर्शन कर रही है न केवल पेट्रोल में कीमत बढ़ा रही है भूपेश सरकार बिल्कु आज कांग्रेस के कारण सीमेंट के दाम इनके अवैध वसूली के कारण दुगने हो गए हैं हर उत्पाद पर अन्य टैक्स के अलावा भूपेश टैक्स ‘ भी लग रहा है सीमेंट के दाम 330 रूपये प्रति बोरी तक जा पहुंचा है . रेत माफियाओं से मिली-भगत कर 5000 की रेत 15000 में बिक रहा है . भाजपा साफ़ – साफ़ भूपेश सरकार को यह चेतावनी देती है कि वह जल्द से जल्द वैट घटा कर पेट्रोल – डीजल की कीमत कम करे . सीमेंट और रेत आदि की दलाली करना छोड़े 7 भीमसेन अग्रवाल परमेश्वरी राजवाड़े,पूर्व जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू ,अजय गोयल ने भी राज्य सरकार को कोसते हुए पेट्रोल व डीजल के दाम मे वैट टैक्स घटाने की मांग की 7इस दौरान भूलन सिंह, संदीप अग्रवाल शशिकांत गर्ग ,मुकेश गर्ग, थलेश्वर साहू,शशि तिवारी, सत्यनारायण जायसवाल, दीपेंद्र चौहान, रामानंद जायसवाल,लक्ष्मी राजवाड़े, मोहिनी झा,ज्योति सिंह, रामकरण साहू,कपिल पाण्डेय, सुनील गुप्ता,राजेश्वर तिवारी, रविंद्र भारती, राजेश पाण्डेय, भगवान मिश्रा, अशोक यादव, राजेश साहू,आशीष सिंह, आनंद सोनी, रामशिरोमणि साहू, सुरेंद्र राजवाड़े, सतेंद्र राजवाड़े, अमीर चंद ,दुर्गा शंकर ,सहित बडी¸ संख्या मे भाजपा भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।