सूरजपुर,@मुख्य मार्ग के दोनों किनारे फुटपाथ पर छोटे कारोबारियों का कजा

Share


प्रशासन व्यवस्था को दुरुस्त करने में पूरी तरह फ्लॉप

  • ओंकार पाण्डेय-
    सूरजपुर,20 मई 2023 (घटती-घटना)।जिला मुख्यालय में अग्रसेन चौक व आसपास मुख्य मार्ग के दोनों किनारे फुटपाथ पर छोटे कारोबारियों का कजा होने से शहर की यातायात व्यवस्था चौपट हो गई है। प्रशासन व्यवस्था को दुरुस्त करने में पूरी तरह फ्लॉप रहा है। फुटपाथ पर अतिक्रमण से आये दिन घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं एवं जाम की स्थिति निर्मित होने से शहरवासी काफी परेशान और व्यथित हैं।
    नगर पालिका व प्रशासनिक उदासीनता के कारण मुख्य मार्ग में मार्ग के दोनों ओर का अधिकांश हिस्सा अतिक्रमण की चपेट में है। कोतवाली के समीप स्थित पुराना जिला चिकित्सालय से लेकर पुराने बस स्टैंड, सुभाष चौक, जिला न्यायालय, पुराना सर्किट हाउस, तहसील कार्यालय, जनपद कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग के दोनों किनारे छोटे कारोबारियों द्वारा अतिक्रमण कर कारोबार का संचालन किये जाने से आये दिन सड़क जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। पुराना बस स्टैंड के सामने ठेला में छोटे कारोबार करने वालो का मजमा लगा रहा है। पुराने जिला चिकित्सालय के सामने बेतरतीब ढंग से ऑटो खड़े रहने से आवागमन बाधित होने से शहरवासी परेशान हैं।
    शहर के सबसे व्यस्त मार्ग पुराना जिला चिकित्सालय के सामने हमेशा यातायात बाधित रहता है। सड़क किनारे वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। बाइक चालक से लेकर कार चालक दुपहिया व चार पहिया वाहनों को बेतरतीब ढंग से सड़क पर खड़ी कर देते हैं। जिसकी वजह सेआए दिन जाम की स्थिति निर्मित होने से शहरवासी परेशान है। वही इसी वजह से आये दिन घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं में लोग चोटिल हो रहे है, लेकिन शासन प्रशासन व्यवस्था में सुधार कर पाने में पूरी तरह लाचार व असहाय नजर आ रहा हैं।
    पूरा तन्त्र साबित हो रहा नकारा
    नगर पालिका प्रशासन से लेकर राजस्व महकमा समेत पुलिस व यातायात महकमा उक्त लचर व्यवस्था को दुरुस्त कर पाने में पूरी तरह नकारा साबित हो रहा है। प्रशासनिक तंत्र द्वारा कई बार व्यवस्था को दुरुस्त करने की पहल तो की गई, लेकिन व्यवस्था में सुधार कर पाने में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह नाकाम रहा। जिसे लेकर आम लोगो मे तरह तरह की चर्चाएं होती हैं।
    शहर में जिला न्यायालय से लेकर पुराने सर्किट हाउस, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, जनपद कार्यालय जैसे शासकीय कार्यालयों के बाहर लगे होर्डिंग्स कार्यालयों की खूबसूरती को तार तार कर रहे है। उक्त कार्यालयों की पहचान प्रभावित हो रही है। जिससे संबंधित महकमे को कोई सरोकार नजर नही आ रहा है।
    वास्तव में गंभीर स्थिति है। फुटपाथ पर दुकान लगाकर यातायात बाधित करने वाले कारोबारियों को समझाईस के साथ नोटिस भी जारी की गई है। इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार नही होने पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।
    बृजकिशोर पांडेय
    यातायात प्रभारी सूरजपुर

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply