- प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच भगत सिंह वार्ड क्र. 17 व श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 20 के मध्य खेला गया
- उद्घाटन मैच में वार्ड क्र. 17 ने वार्ड क्र. 20 को 8 विकेट से हराया
- मनेन्द्रगढ़ कप क्रिकेट प्रतियोगिता का रंगारंग हुआ आगाज
मनेन्द्रगढ़19 मई 2023 (घटती-घटना)। खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने प्रदेश की संवदेनशील भूपेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में राज्य स्तरीय टूर्नामेंट हो इसके लिए प्रकाश सहित सभी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित भव्य स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। पिछले वर्ष हमने कहा था कि अगला टूर्नामेंट जिला मुख्यालय में होगा। हमने और हमारी सरकार ने जनता से किए वायदों को पूरी तरह निभाया है। उक्त बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो ने प्रेसिडेंट क्लब द्वारा आयोजित मनेंद्रगढ़ कप क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कही। बता दें कि वर्ष 2011 से जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में मनेंद्रगढ़ कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष 18 मई को हंसिया नदी के तट पर स्थित मिनी स्टेडियम में प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नपाध्यक्ष प्रभा पटेल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, धर्मेंद्र पटवा, लखनलाल श्रीवास्तव, जिला पंचायत सभापति उषा रियाम, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, एनएसयआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय, बबीता सिंह, नई लेदरी अध्यक्ष सरोज यादव, पवन फरमानिया, पार्षद नागेंद्र जायसवाल, दयाशंकर यादव, सुनैना विश्वकर्मा, प्रदीप सलूजा, ओमप्रकाश गुप्ता, अमित पोद्दार, संजय सिंह, मुकेश जायसवाल, ज्योति मजुमदार, राखी सिंह, मो इमरान, संतोष मांझी, तपन मुखर्जी, राजेश शर्मा, राजेश सिंह, संजय सिंह सेंगर एवं राजकुमार पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नगर के गणमान्य नागरिक रहे। अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर स्पर्धा में खेलभावना का परिचय देने को कहा। पूर्व विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने गेंदबाजी की वहीं विधायक कमरो ने बॉल को करारा शॉट लगाकर प्रतियोगिता के शुभारंभ की औपचारिकता पूरी की।
हाई मास्ट लाईट में होगा अगला टूर्नामेंट
प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर प्रेसिडेंट क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष सिंह ने मिनी स्टेडियम में प्रकाश की समुचित व्यवस्था के लिए विधायक गुलाब कमरो व नपाध्यक्ष प्रभा पटेल को ज्ञापन सौंपा, जिस पर विधायक व नपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कहा कि 1 माह के भीतर स्टेडियम में हाई मास्ट लाईट का काम आरंभ हो जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगला टूर्नामेंट हाई मास्ट लाइट में खेला जाएगा। खिलाडिय़ों को प्रकाश की कोई समस्या नहीं होगी।
वार्ड क्र. 17 ने जीता पहला मैच
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच भगत सिंह वार्ड क्र. 17 व श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 20 के मध्य खेला गया जिसमें वार्ड क्र. 17 की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वार्ड क्र. 17 के कैप्टन का निर्णय सही साबित हुआ जब वार्ड क्र 20 के ओपनर गोपी बिना खाता खोले आउट हो गए। वार्ड क्र. 17 की कसी गेंदबाजी के आगे वार्ड क्र. 20 की पूरी टीम महज 55 रन बना कर ऑल आउट हो गई। वार्ड क्र 17 के सफल गेंदबाज सतीश ने 3 तथा संजय व सागर ने 2-2 विकेट लिए। महज 56 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड क्र. 17 के संजय ने 14 बॉल में 1 चौका व 5 छक्के की मदद से नाबाद 38 रन व निखिल ने 7 बॉल में 1 चौका 1 छक्के की मदद से 13 रन बना कर टीम को जीत दिलाई। वार्ड क्र 17 ने 2 विकेट खो कर 6 ओवरों में लक्ष्य हासिल किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कर संजय को दिया गया। स्कोरिंग शुभभ सिंह तथा कमेंट्री रमणीक सिंह, प्रकाश त्रिपाठी व याकूब ने की। मैच के अंपायर इरफान व भूपेन्द्र भंडारकर रहे।
आज के मैच
प्रतियोगिता के तीसरे दिन 20 मई को 2 मैच खेले जाएंगे पहला मैच विवेकानंद वार्ड क्र. 13 व इंदिरा 19 तथा दूसरा मैच मालवीय वार्ड क्र. 6 व रानी दुर्गावती वार्ड क्र. 16 के मध्य खेला जाएगा।