सूरजपुर,@जंगलों में पेड़ों की बड़े पैमाने पर कटाई की वजह से जंगली जानवर पहुँच रहे रिहाईशी क्षेत्र में

Share


सूरजपुर,19 मई 2023 (घटती-घटना)। जंगलो में पेड़ो की बड़े पैमाने पर कटाई की वजह से जंगली जानवर रिहाईसी क्षेत्रो में पहुंचने लगे है। जंगली जानवरों के हमलों की वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहता है। शुक्रवार को सुबह रामानुजनगर क्षेत्र के तेलाई मुड़ा गांव में घुसा एक भालू कुएं में जा गिरा। जिसे वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत कर कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला। कुएं से निकलते ही भालू तेजपुर गांव में तालाब के पास झाडि़यो में छिप गया था। जिसे जंगल तरफ खदेड़ दिया गया।
रामानुजनगर विकासखंड के राजस्व ग्राम तेलाई मुड़ा में जंगल से भटका एक जंगली भालू शुक्रवार को सुबह करीब 6 बजे घुस आया। ग्रामीणों में भालू को देखकर भगदड़ मच गई। ग्रामीण शोर मचाकर भालू को गांव से बाहर भगाने की कोशिश करने लगे। ग्रामीणों के शोर से भागने के दौरान भालू एक कुएं में गिर गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल वन महकमे को दी। सूचना मिलते ही संजय यादव वन मण्डलाधिकारी संजय यादव समेत रामानुजनगर वन परिक्षेत्राधिकारी राजाचन्द्र प्रजापति वन अमले के साथ मौके पर पहुंच गए।
रेस्क्यू कर भालू को सुरक्षित निकाला
वन मण्डलाधिकारी संजय यादव की मौजूदगी में वन अमले ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत से कुएं में गिरे वन्य प्राणी को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। कुएं से बाहर निकलते ही भालू भाग कर तेजपुर गांव के बिंझिया पारा स्थित तालाब के समीप झाडि़यो के बीच मे छिप गया था। स्थिति की नजाकत को देखते हुए वन विभाग ने आसपास गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया। उसके बाद काफी मशक्कत कर झाडि़यो में छिपे भालू को जंगल तरफ खदेड़ दिया गया।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply