Breaking News

रायपुर@रायपुर रेल मंडल में जल्द दौड़ेगी प्रथम थ्री फेज प्रणाली मेमू टे्रन

Share


रायपुर,18 मई 2023 (ए)।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में जल्द ही प्रथम थ्री फेज प्रणाली की मेमू टे्रन संचालित की जाएगी। इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक ने मेमू कार शेड भिलाई पहंुचकर नए टे्रन का निरीक्षण किया है।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि इस मेमू रैक का परिचालन शीघ्र यातायात में किया जाएगा। इसके चलते आम जनता को यात्रा में सुविधा प्राप्त होगी। यह मेमू रैक आधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त है। इसमें पब्लिक अनाउसमेंट एवं डिस्प्ले सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग प्लांट एवं सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। इससे यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का लाभ मिलेगा। सभी कोचों में बायो टॉयलेट सिस्टम उपलब्ध है इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इस नई तकनीकी के द्वारा गतिवृद्धि एवं बे्रकिंग सरलता से होता है। इस रैक में रिजेनेटिव बे्रकिंग के दौरान ऊर्जा उत्पन्न होता है जिसे ऊर्जा संराा भी होता है। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार, मुख्य विद्युत इंजीनियर आरएस एंड जी आरके साहू, शशांक कोष्टा सहित रेलवे अफसर उपस्थित थे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply