बैकु΄ठपुर 20 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। प्रकाश पर्व गुरुनानक जयंती के शुभ अवसर पर बैकुंठपुर विधानसभा के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े बैकुंठपुर गेज नदी तट पर स्थित गुरुद्वारा पहुंचे और उन्होंने गुरुद्वारा पहुंचकर सबसे पहले गुरुग्रन्थ साहब के सामने माथा टेककर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया वहीं उन्होंने गुरु ग्रन्थ साहब से प्रदेश सहित क्षेत्र की जनता के लिए सुख समृद्धि की भी कामना की।
पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े गुरुद्वारे में चल रहे लंगर में भी शामिल हुए और उन्होंने लंगर में प्रसाद भी ग्रहण किया। भइयालाल राजवाड़े ने कहा कि गुरुग्रन्थ साहब की सीख है कि समाज से जुड़कर ही रहना उत्तम गुण है वहीं समाज से कटकर ईश्वर को पाने की लालसा नहीं होनी चाहिए मनुष्य अपने कर्मों का ही फल भोगता है उसे समाज से जुड़कर समाज के लिए काम करने की जरूरत है। पूर्व मंत्री ने गुरुद्वारा में प्रसाद ग्रहण उपरांत सभी उपस्थित सिख समाज के वरिष्ठजनों से मुलाकात भी की और उन्हें प्रकाश पर्व की लाखों बधाइयां भी अपनी ओर से प्रदान की।
गेज नदी तट पर गुरुद्वारे में मनाया गया प्रकाश पर्व
गुरुनानक जयंती के अवसर पर सिख समुदाय द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गेज नदी तट पर स्थित गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व का आयोजन किया गया,सुबह से ही गुरुद्वारे में लंगर की भी व्यवस्था की गई थी जिसे प्रसाद स्वरूप सभी श्रद्धालुओं द्वारा ग्रहण भी किया गया। सिख समुदाय के द्वारा लगातार विगत कई वर्षों से इसी तरह बड़े उत्साह से गुरुनानक जयंती पर्व को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया आता जा रहा है और जिसमे क्षेत्र से भी ढेरों लोग उपस्थित होकर इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं।