- राजा मुखर्जी –
कोरबा,15 मई 2023 (घटती-घटना)। सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को एजेंट द्वारा बरगलाने के साथ निजी अस्पताल की सुविधा प्राप्त करढ्ढने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने संज्ञान लेते हुए कॉलेज परिसर में कई जगह चेतावनी लगाई गई है। जिसमे कहा गया है कि इस तरह की गतिविधियां पकड़ी गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पिछले कुछ दिनों पहले निजी अस्पताल के एजेंट ने वार्ड में भर्ती मरीज से मुलाकात कर उसे निजी हॉस्पिटल का कार्ड पकड़ाया था एवं उसे निजी अस्पताल के सुख सुविधाओं के साथ अच्छे इलाज होने को बताकर बरगलाया गया था साथ ही इलाज के दौरान आयुष्मान कार्ड का उपयोग करवाने की बात कही गई थी ढ्ढ जब यह विषय मीडिया के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन को जानकारी में मिली तब त्वरित कदम उठाते हुए बाहरी लोगों की दखल मरीजों के मामले में रोकने की व्यवस्था अस्पताल की ओर से की गई है। मेडिकल कॉलेज के डीन ने बताया के यदि अब कोई एजेंट मरीजों या उसके परिवार को बरगलाने की कोशिश करते पकड़ा जाता है तो उस पर प्रबंधन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जायेगी । मेडिकल कॉलेज के इस फरमान के बाद माना जा रहा है कि अब इस तरह के निजी हस्पताल के मनमानी करनेवाले एजेंटो में ब्रेक लगेगा।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …