- संवाददाता –
अंबिकापुर,15 मई 2023 (घटती-घटना)। विवेकानंद कंप्यूटर एजुकेशन संस्था के संस्थापक नितेश सोनी के द्वारा दसवीं बोर्ड में छाीसगढ़ में मेरिट में नौवां स्थान हासिल करने वाले किशोर राजवाड़े ग्राम झांसी को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की किशोर राजवाड़े ग्राम झांसी से छोटे से गांव से छाीसगढ़ में नौवें स्थान पर आकर पूरे गांव एवं जिले को गौरवान्वित किया है किशोर राजवाड़े 1 दिन में 7 से 8 घंटे की पढ़ाई करता था तथा वह भविष्य में डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहता है पढ़ाई करने की प्रेरणा उसके नाना के द्वारा मिली और उसके नाना एक किसान परिवार से हैं तथा खेती करते हैं किशोर का बचपन से ही मां का साया उठ जाने के बाद अपने नाना के घर आकर अपनी पढ़ाई करता था तथा आज वह छाीसगढ़ में नौवें स्थान में आकर अपने परिवार समाज और अपने गांव का नाम रोशन किया।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …