रायपुर@शराब की कमाई से करोड़ों की खरीद का ईडी किया खुलासा

Share


रायपुर,15 मई 2023 (ए)।
शराब की कमाई से करोड़ों की खरीद का ईडी ने किया बड़ा खुलासा किया है। ईडी ने अधिकृत प्रेस नॉट में गिरफ्तार अनवर ढेबर,ए.पी त्रिपाठी, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और नितेश पुरोहित द्वारा शराब, एफएल 10 लाइसेंस दिलाने के नाम पर दलाली समेत कई तरीकों से काली कमाई जुटाए हैं। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने एक नया खुलासा किया है। श्वष्ठ अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह ढिल्लन और एपी (अरुण पति) त्रिपाठी शामिल हैं.ईडी ने प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि छापों में एक देसी शराब डिस्टलर के घर से 28 करोड़ के जेवर बरामद हुए हैं. इसे सीज किया गया है हालांकि ईडी ने डिस्टलर का नाम उजागर नहीं किया है. इसी तरह कारोबारी अनवर ढेबर द्वारा नवा रायपुर में जॉइंट वेंचर के नाम पर 53 एकड़ जमीन अधिग्रहित करने का भी खुलासा किया है, जिसकी कीमत 21.60 करोड़ बताई जा रही है. ईडी ने आरोप लगाया है कि यह जमीन अवैध कमाई से खरीदी गई है। ईडी के मुताबिक एपी त्रिपाठी इंडियन टेलीकॉम सर्विस के अधिकारी हैं और इन्हे मुंबई से अरेस्ट किया गया है। ईडी के मुताबिक मुंबई में छापे के दौरान शेयर ट्रेडिंग कंपनी में एक करोड़ के इन्वेस्टमेंट का पता चला है। उक्त इन्वेस्टमेंट पिंकी सिंह और अरविंद सिंह के नाम पर किया गया है। इसे ईडी ने फ्रीज कर दिया है। इसी तरह त्रिलोक सिंह ढिल्लन के यहां छापे में 27.5 करोड़ रुपए के फिक्स डिपॉजिट की जानकारी सामने आने के बाद फ्रीज किया गया है। हाल के छापों में 20 लाख रुपए और दस्तावेज जब्त किए गए हैं।चारों आरोपियों को आज सोमवार 15 मई को स्पेशल मजिस्ट्रेट अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया, जहां से चारों को चार दिन की ईडी की हिरासत में पुनः भेज दिया गया है। ईडी अब इन लोगों से 19 मई तक अपने तरीकों से और राज़ खुलवाएगी।
इधर राजधानी में एक रात पहले केंद्रीय रिजर्व बल के बड़ी संख्या में आ धमकने की खबर है। हालांकि यह ऑपरेशनल या फिर नार्मल मूवमेंट है इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन सूत्रों की मानें तो करीब ढाई से तीन सौ जवानों जिसमे महिला बल भी शामिल है वो रायपुर में है। इस खबर के बाद से जल्द ही बड़ी और लगातार कार्रवाई का अंदेशा है। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने आज ही बयान दिया है कि कर्नाटक चुनाव के बाद ईडी छत्तीसगढ़ में कार्रवाई तेज करेगी। ऐसे में सीआरपीएफ की बड़ी मूवमेंट से लगने लगा है या तो कार्रवाई तेज करने के बाद बल ईडी दफ्तर की रक्षा करेगा या कार्रवाई की संख्या बढ़ेगी


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply