बंगलौर@कर्नाटक मुख्यमंत्री का फ ैसला अधर पर लटका

Share


ज्यादातर विधायकों की राय मेरे पक्ष में,सिद्धारमैया का दावा
शिवकुमार का दिल्ली दौरा रद्द
बंगलौर,15 मई 2023 (ए)।
कर्नाटक में चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीतिक गहमागहमी जारी है। कर्नाटक कांग्रेस में बैठकों का दौर चल रहा है। वहीं कर्नाटक में डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया के समर्थकों के बीच पोस्टर वॉर छिड़ी हुई है। दोनों नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेता को अगला सीएम बता रहे हैं। सीएम पद के तगड़े दावेदार डीके शिवकुमार का आज जन्मदिन भी है। ऐसे में चर्चाएं है कि क्या कांग्रेस उन्हें जन्मदिन के गिफ्ट के तौर पर सीएम की कुर्सी देगी या फिर से अपने अनुभवी नेता सिद्धारमैया पर दांव लगाती है।
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि मेरे पेट में संक्रमण है। इस वजह से मैं आज दिल्ली नहीं आया। कांग्रेस के 135 विधायक हैं। मेरा कोई विधायक नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस अपने मुख्यमंत्री पद के विकल्प पर मंथन कर रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सोमवार को कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस को राज्य में 135 सीटें मिलीं। शिवकुमार ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है, मैं अपने परिवार से मिलूंगा। इसके बाद मैं दिल्ली के लिए रवाना हो जाऊंगा। मेरे नेतृत्व में हमारे 135 विधायक हैं। सभी ने एक स्वर में कहा कि मामला को पार्टी के आलाकमान पर छोड़ दिया है। मेरा उद्देश्य कर्नाटक को बेहतर बनाना था और मैंने यह किया।
सीएम पद को लेकर जारी माथापच्ची के बीच शिवकुमार ने क्यों दी सिद्धारमैया को शुभकामनाएं ?
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करने के बाद कांग्रेस के सामने नए मुख्यमंत्री चुनने को लेकर मुश्किल खड़ी हो गई है.
कांग्रेस में कर्नाटक का अगला सीएम चुनने को लेकर मंथन हो रहा है. नवनिर्वाचित विधायकों की राय जानने के बाद तीनों पर्यवेक्षक सोमवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री पद की रेस में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार सबसे आगे हैं.
इसी बीच डीके शिवकुमार ने सिद्धारमैया को शुभकामनाएं दी हैं. दरअसल, एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि सिद्धारमैया ने कहा है कि उनके साथ ज्यादा समर्थन है, आप इस पर क्या कहेंगे. शिवकुमार ने कहा कि मैं उन्हें ऑल द बेस्ट और गुड लक कहूंगा. मैं यहां बैठा हूं, अपनी जिम्मेदारी निभा रहा हूं. शिवकुमार ने पेट में संक्रमण का हवाला देते हुए सोमवार को दिल्ली की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है. वहीं सिद्धारमैया दिल्ली पहुंच गए हैं. उनके जल्द ही पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने की उम्मीद है.
पेट में संक्रमण के कारण दिल्ली नहीं आए
शिवकुमार ने एनडीटीवी से कहा कि मेरे पेट में संक्रमण है और मैं आज दिल्ली नहीं जाऊंगा. कांग्रेस के 135 विधायक हैं. मेरा कोई विधायक नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि मैं विद्रोह नहीं करता, ब्लैकमेल नहीं करता. मैं बच्चा नहीं हूं. मेरी अपनी दृष्टि है, वफादारी है. मैं किसी के झांसे में नहीं फंसने वाला
पर्यवेक्षकों ने मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपी रिपोर्ट
कांग्रेस की ओर से तैनात पर्यवेक्षकों ने नवनिर्वाचित विधायकों की राय लेने के बाद सोमवार को अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंप दी है. सूत्रों के अनुसार मल्लिकार्जुन खरगे अब अंतिम निर्णय पर पहुंचने के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से परामर्श करेंगे. अगले 24 घंटों में कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply