बेसहारा महिला के शव को दिया कंधा
कांकेर ,14 मई 2023 (ए)। जिले के भानुप्रतापपुर के ग्राम भीरागांव में सीएएफ के जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की है । यहां मृत वृद्ध महिला के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव का कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया । जिसके बाद सीएएफ के जवानों ने उसके शव का अंतिम संस्कार किया ।
जानकारी के अनुसार, भीरागांव में एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला खोरीन बाई की मौत हो गई थी । लेकिन उसके शव का अंतिम संस्कार करने के लिए गांव का कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया । जिसकी जानकारी लगभग 24 घंटे बाद छत्तीसगढ़ आर्म फोर्स के जवानों को लगी । छत्तीसगढ सशस्त्र बल 22बीएन भीरागांव के कंपनी कमांडर उग्रेश दीवान ने इसे गंभीरता से लेते हुए बटालियन के कमाडेंट एसआर भगत को अवगत कराया और बटालियन के जवानों के साथ मृत महिला का अंतिम संस्कार किया ।
बता दें कि मृत वृद्ध महिला के पति की कुछ वर्ष पहले मौत हो गई थी । महिला वृद्ध हो गई थी, उसे गांव में कोई न कोई खाने के लिए भोजन दे देते थे । जैसे-तैसे जिंदगी चल रही थी ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …