अंबिकापुर,14 मई 2023 (घटती-घटना)। सद्भावना ग्राम तकिया में मुख्यमंत्री घोषणा मद से पानी टंकी निर्माण में स्थान परिवर्तन करने और निर्धारित मापदंड का पालन न करने की शिकायत पर जिलापंचायत निर्माण समिति के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने निर्माण शून्य कर निर्धारित स्थान पर नए सिरे से निर्माण करने का निर्देश दिए हैं।
सरगुजा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीणों की मांग पर सद्भावना ग्राम तकिया में ओवरहेड पानी टंकी निर्माण की घोषणा की थी। डीएमएफ से इसके लिए 15 लाख रुपये की स्वीकृति मिली थी, निर्माण एजेंसी पीएचई की बजाए जनपद पंचायत को बना दिया गया। बिना उपयुक्त तकनीकी अमले के ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कराया जा रहा था। गांव के कतिपय प्रभावशाली लोगों द्वारा दबावपूर्वक चयनित स्थल की जगह एक पेड़ के निर्माण कराया जाने लगा जिससे टंकी की ऊंचाई प्रभावित होने लगी।ग्रामीणों की शिकायत और जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी और जिपं निर्माण समिति के अध्यक्ष राकेश गुप्ता मौके पर पहुचें। उन्होंने प्राक्कलन के अनुसार निर्धारित जगह पर काम न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल काम बंद कर इस निर्माण को शून्य घोषित करने का निर्देश दिया। दक्ष तकनीकी अमले के निर्देशन में ग्राम पंचायत द्वारा चयनित स्थल पर नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विनय शर्मा, जिला महामंत्री सैय्यद अख्तर,प्रवक्ता आशीष वर्मा,बीडीसी सतीश यादव,सहित जनपद का तकनीकी अमला और पंचायत प्रतिनिधि ,ग्रामीणजन मौजूद थे।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार यवुक की मौत मौके पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार रविशंकर पिजा जयलाल उम्र 30 वर्प मणिपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ठोर का रहने वाला था। वह पलंबर का काम करता था। शनिवार की रात को अंबिकापुर से काम कर बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में सांड़बार बैरियर के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …