अम्बिकापुर@जय बालाजी वस्त्रालय के दूसरे मंजिल पर लगी आग,लाखों क ा नुकसान

Share


अम्बिकापुर, 13 मई 2023 (घटती-घटना)। शहर के अंबेडकर चौक स्थित जय बालाजी वस्त्रालय में शुक्रवार की देर शाम आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई । सूचना पर दमकल कर्मी पहुंचे और 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। घटना से व्यवसाई को बड़ी क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था। जानकारी के अनुसार शहर के अंबेडकर चौक के समीप जय बालाजी वस्त्रालय है। दुकान का संचालक दयाशंकर सिंघल हैं। नीचे में कपड़े की दुकान है और दूसरे मंजिल पर परिवार सहित सब रहते हैं। शुक्रवार की शाम करीब 7.30 बजे दुकान संचालक दयाशंकर सिंघल घर से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच दूसरे मंजिल पर कुछ जलने का गंध आया। देखा तो पता चला की कमरे में पूरी तरह आग फैल चुकी है। वह अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की पर सफल नहीं हुए। दयाशंकर ने घटना की जानकारी तत्काल अन्य लोगों को दी। इस दौरान अफरा तफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की। लगभग दो घंटे के मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि दूसरे मंजिल पर दयाशंकर की मां व अन्य लोग रहते हैं। शाम को घर वाले पूजा स्थल के पास पूजा किए थे और दीपक जलाया था। उसी दीपक से आग लगने की संभावना बताई जा रही है। आगजनी में कीमती फर्निचर, कपड़े सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गए। वहीं पूजा स्थल के पास ही बैग में एक से डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे जो जल गए हैं। आगजनी में एक से डेढ़ लाख नकदी सहित 7-8 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गए।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply