अम्बिकापुर@हज जाने वाले तीर्थयात्रियों को दी गई ट्रैनिंग

Share


अम्बिकापुर,13 मई 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा संभाग से इस वर्ष हज में जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अम्बिकापुर के होटल इंद्र वाटिका में हज कमेटी की तरफ से ट्रेनिंग कैंप रखा गया। जिसमें छाीसगढ़ हज कमेटी के अध्यक्ष असलम खान उपस्थित रहे। इस दोरान सरगुजा संभाग से हज 2023 में 54 महिला पुरूष हज को जा रहे हैं जिन्हें रायपुर से आगे विशेष मुस्लिम समुदाय के प्रमुखों द्वारा हज के दौरान क्या-क्या करना होता है सभी बातों को विस्तृत से बताया गया। इस दौरान छाीसगढ़ हज कमेटी के अध्यक्ष असलम खान ने कहा कि आप सभी बहुत किस्मत वाले हैं और इस्लाम के सबसे मुकद्दस स्थान मक्का मदीना जा रहे हैं वहां प्रदेश के विकास और छाीसगढ़ के खुशाली के लिए दुआ करें छाीसगढ़ सरकार द्वारा आप सभी को वे सभी सुविधाएं दी जा रही हैं जो कि हज के दौरान दिया जाता है। श्रम आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त शफी अहमद खान ने कहा कि आप खुदा के घर जा रहे हैं आप बहुत ही खुश किस्मत हैं जो ये मुकाम प्राप्त करेंगे। आप हमारे लिए भी दुआ करे और छाीसगढ़ के विकास, समृद्धि शांति के लिए भी विशेष प्रार्थना कीजिएगा ताकि देश में हमेशा खुशहाली भाईचारा बना रहे। छाीसगढ़ मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष इरफान सिद्दीकी ने कहा कि छाीसगढ़ शासन के हज कमेटी के अध्यक्ष असलम खान द्वारा इस बार हज में जाने वाले हज यात्रियों के लिए विशेष सुविधा का ध्यान रखा गया है। उन्होंने हज कमेटी से आग्रह किया कि टीका लगवाने के लिए सरगुजा संभाग के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से हज यात्रियों को रायपुर जाना पड़ता है ऐसी स्थिति में उन्हें कुछ दिक्कतें होती हैं इसलिए वे हज कमेटी से निवेदन करते हैं कि टीका की व्यवस्था अंबिकापुर में ही कराया जाए ताकि वह हज में जाने वाले यात्रियों का यही ध्यान रखा जा सके। इस दौरान विधायक डा.प्रीतम राम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने भी हज यात्रियों को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन हज कमेटी के सदस्य इम्तियाज जफर ने किया कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी शफीक खान जिलानी खान रशीद अहमद, रशीद अंसारी, असलम खान, आजाद खान, बाबर इदरीसी, काजू खान, नदीम सिद्दीकी, नूर एन अहमद, पिक्कु भाई, तनवीर हसन, हसीब खान, रेहान रजा, सहित काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply