रायपुर,@छत्तीसगढ़ में सीजी-पीएससी रिजल्ट घोषित

Share


रायपुर की प्रज्ञा नायक बनी टॉपर
रायपुर,12 मई २०२३(ए)।
छत्तीसगढ़ में सीजी-पीएससी 2021 के रिजल्ट जारी कर दिए गए है। सीजी पीएससी रिजल्ट 2023 11 मई को गुरुवार रात 11 बजे जारी किया गया। 171 पोस्ट पर भर्ती निकाली गई थी जिसका लंबे समय बाद रिजल्ट जारी किया गया है। इस साल सीजी-पीएससी में लड़कियों ने बाजी मारी है। रायपुर की रहने वाली 24 साल की प्रज्ञा नायक ने प्रदेश में टॉप किया है। प्रज्ञा के भाई प्रखर ने भी 20वीं रैंक हासिल की है। रायपुर के रहने वाले शशांक गोयल और उनकी पत्नी भूमिका कटियार ने भी कामयाबी हासिल की है, तीसरी और चौथी रैंक हासिल की है।
बता दें कि डिप्टी कलेक्टर के पोस्ट पर 15 लोगों का चयन हुआ है। इसके अलावा 30 डीएसपी पोस्ट पर चयन हुआ है। युवा अपना रिजल्ट सीजी पीएससी की वेबसाईट पर चेक कर सकते है। राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए ये परीक्षा 26 से 28 मई तक 2022 में हुई थी। प्रदेश के 21 सरकारी विभागों में डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, राज्य वित्त सेवा और राजस्व सेवा जैसे 171 पदों के लिए 509 परिक्षार्थियों को इंटरव्यू के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया था। जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए, वह सीजी पीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पीएससी.सीजी.जीओव्ही.आईएन सीजी पीएससी रिजल्ट 2023 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply