अंबिकापुर@कार की टक्कर में घायल पति की मौत,पत्नी गंभीर

Share

अंबिकापुर,१2 मई 2023 (घटती-घटना)।राजपुर थाना क्षेत्र के पस्ता नदी के पास कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार शेखावत अली अंसारी पिता शोहराब उम्र 35 वर्ष रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम विजयनगर का रहने वाला था। वह 11 मई की दोपहर पत्नी संजिदा खातुन के साथ बहन की शादी में शामिल होने बाइक से ग्राम भदार जा रहा था। रास्ते में पस्ता नदी के पास राजपुर की ओर से बलरामपुर की ओर जा रहे कार क्रमांक यूपी 64 एस 2752 ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेतहर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने शेखावत को मृत घोषित कर दिया। जबकि इसकी पत्नी का इलाज चल रहा है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply