बैकुण्ठपुर@शासन के नियमों को ठेंगा दिखाते लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी

Share

-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,12 मई 2023 (घटती-घटना)।
एक ओर जहां प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल प्रदेश में सुशासन की बात करते नजर आते है तो वही कोरिया जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला कोरिया के आला अधिकारी शासन के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है और इन्हे कलेक्टर के निर्देशों की भी परवाह नहीं है।
आपको बता दे की एक ओर जहां संलग्नीकरण पर पूर्णता रोक लगी हुई है तो वही कोरिया जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में कर्मचारियों को मनचाहे स्थानों पर रख कर कार्य कराने का खेल जारी है और शासन के नियमों को ठेंगा दिखाते हुऐ यह खेल खुलेआम लंबे समय से चल रहा है, ऐसा हम इसलिये भी कह रहे है क्योंकि कर्मचारी की दूसरे जिले में मूल पदस्थापना होने के बाद भी कर्मचारी यदि लंबे समय से दूसरे जिले में कार्य कर रहे हो तो इसे क्या कहा जाये और ऐसे कर्मचारियों को भरपूर समर्थन विभागीय उच्च अधिकारी से मिल रहा है जो सैयां भए कोतवाल तो डर काहे का वाली कहावत को चरितार्थ करता नजर आता है ऐसा नहीं है की इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को नहीं है बावजूद इसके शासन और जिला कलेक्टर के निर्देशों का बजाय पालन करने के अधिकारी अपनी मनमानी करते नजर आ रहे है ऐसे में अब देखना यह है की ऐसे कर्मचारियों पर कब कार्यवाही होती है जिन्होंने शासन के नियमों का मजाक बना रखा है। सूत्रों की माने तो जे के चंदेल एसडीओ मूल पदस्थापना बैकुंठपुर में और कार्य जनकपुर में कर रहें जबकि जनकपुर के एसडीओ को बैकुंठपुर में कर रहे कार्य, सहायक ग्रेड 2 विक्टर टोप्पो की मूल पदस्थापना मनेंद्रगढ़ एमसीबी जिले में कार्य दो वर्षो से बैकुंठपुर में कर रहा है, स्वामी शरण दिवेदी सहायक ग्रेड 2 उपखंड बैकुंठपुर में और कार्य खंड कार्यलय बैकुंठपुर में ऐसे ही आरईएस के एसडीओ की मूल पदस्थापन बलरामपुर में है और कार्य बैकुंठपुर एसडीओ कार्यलय का प्रभार में कुल मिलाकर जिसका जहां मन है वह वहीं काम कर रहा है और मूल पदस्थापना में जाने की उनकी कोई रुचि भी नजर नहीं आ रही है। विभाग के उच्च अधिकारी भी पूरे मामले में मौन हैं या उनकी भी सहमति है और वह भी कर्मचारियों को अपनी मूल पदस्थापना में काम करने जाने को कहने से बचते नजर आ रहे हैं।

फोटो 01


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply