अंबिकापुर@सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित,विद्यार्थियों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

Share


अंबिकापुर,12 मई 2023 (घटती-घटना)।केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा सत्र 2022-23 के 10वीं व 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम में सरगुजा के सीबीएसई बोर्ड के 10-12वीं के छात्र-छात्राओं ने भी उत्कृष्ट अंक लाकर बेहतर प्रदर्शन किया है। जिला मुख्यालय अंबिकापुर के कार्मेल स्कूल, होली क्रॉस स्कूल, सहित अन्य सीबीएसई पाठ्यक्रम संचालित स्कूलों का परिणाम संतोषजनक रहा। कार्मेल स्कूल अम्बिकापुर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं में विद्यालय के कुल 129 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें सभी रहे। वाणिज्य संकाय के अवनी अग्रवाल ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान अर्जित किया। द्वितीय स्थान पर वाणिज्य संकाय की चारु अग्रवाल 94.8 प्रतिशत अंको के साथ एवं जीव-विज्ञान संकाय से संस्कार शर्मा 94 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया। अन्य विद्यार्थि में रिशिता सचान 92.20, पलक सोनी एवं कुशल कुमार डागा 91.8, सौम्या अग्रवाल 91.2, रितिक जैन 90.60, रिमझिम गोयल 90.2 अंको के साथ विद्यालय को गौरवान्वित किया। वहीं कक्षा 10वीं में विद्यालय के कुल 223 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से सभी 223 उर्ाीण रहे। आदर्श गुप्ता ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान अर्जित किया। नुपुर सिंह 95.8 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय स्थान पर एवं सृष्टि दिक्षित ने 95.2 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान अर्जित किया। अन्य विद्यार्थि में चितरांशु मि¸श्रा 95, एल्सी बारा 94.6, रितिक राज 94.4, श्रेयांशवी श्रीवास्तव 94.2, अद्रिता जिंदल 94, अयान सिंह 93.8, सुजल शुक्ला 93.6, सृजन सिह भदौरिया 93.4, अनामिका किन्डो 92.6, प्रियल सिंह 92.2, सिद्धि अग्रवाल 92, राज गुप्ता 91.4, वेदांत लोहानी 91.4, अदिति सिंह बघेल 91.2, मेहुल श्रीवास 91.2, सृष्टि जायसवाल 90.6, पूर्वा कटारिया 90.4, साक्षी गुप्ता 90.2, अक्षज कुम्भकर 90, विरेश त्रिपाठी 90 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय की प्राचार्य सि. जीवा नें विद्यार्थियों के प्रदर्शन के लिए समस्त शिक्षकों , विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा-2023 परिणाम में ओरिएण्टल पçलक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट सफलता अर्जित की है। विद्यालय के 221 विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 178 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उाीर्ण हुए एवं शेष विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उाीर्ण है। इस परीक्षा परिणाम में महामाया रोड मोमिनपुरा अम्बिकापुर निवासी मो. मुनीर अहमद तथा शामा परवीन की सुपुत्री बेबी आफरीदा 96 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल रही। इसी तरह राशी अग्रवाल 94.4 प्रतिशत, आयुष गुप्ता 93.8 प्रतिशत, आंचल मिश्रा 93 प्रतिशत, प्रगति धु्रव 92.6 प्रतिशत, आस्था सिंह रातपुत 91.6 प्रतिशत, सातविक राज 91.2 प्रतिशत, आमोग यश गुप्ता 90.8 प्रतिशत, उन्नती केशरवानी 90.6 प्रतिशत, प्रियांशी गुप्ता 90.4 प्रतिशत, स्वास्तिक कुमार 90 प्रतिशत, खुशी अग्रवाल 90 प्रतिशत । कक्षा 10वीं में 210 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 173 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उाीर्ण हुए एवं शेष विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उाीर्ण हुए। इस परीक्षा परिणाम में सदर रोड अम्बिकापुर निवासी अशोक कुमार गुप्ता तथा प्रियंका गुप्ता की सुपुत्री आस्था गुप्ता 98¸.2 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल रही। सक्षम अग्रवाल 96 प्रतिशत, संकेत कुमार सोनी 95.4 प्रतिशत, माही वर्मा 95.2 प्रतिशत जॉन कुजुर 94.6 प्रतिशत, माही सिंह 94.2 प्रतिशत, कृष्णा सिंह 93.6 प्रतिशत , रौनक सिंह 92.8 प्रतिशत ,समीर चौहान 92.6 प्रतिशत, दीपक केशरी 92.6 प्रतिशत, नियती जायसवाल 92.6 प्रतिशत, अली रजा 92.6 प्रतिशत ,ऋषि दास 92.4 प्रतिशत, हर्ष कुमार सिंह 92¸.4 प्रतिशत, मान्या बन्सल 92 प्रतिशत ,प्रतीक तिग्गा 91¸.8 प्रतिशत, प्रियंम गुप्ता 91 ¸8 प्रतिशत, अनुष्का गुप्ता 91.8 प्रतिशत, गोल्डी अग्रवाल 91¸.6 प्रतिशत, पियुष कुमार गुप्ता 91¸.6 प्रतिशत, प्रिया कुमारी शुक्ला 90¸.6 प्रतिशत अंक के साथ उाीर्ण हुए हैं। इन सभी विद्यार्थियों ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने अभिभावको स्कूल के शिक्षकों तथा यहां के शैक्षणिक वातावरण को दिया है। प्राचार्य डॉ. आईए खान सूरी ने इस उत्कृष्ट उपलçध के लिए इन बच्चों को तथा इनके माता-पिता एवं अपने स्कूल के शिक्षकों को बधाइ देते हुए इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। होली क्रॉस कॉन्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम के कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम ऐतिहासिक व गौरवान्वित करने वाला रहा। सीबीएसई से प्राप्त परीक्षा परिणाम में विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों के परिश्रम ने अपना रंग दिखाया और ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम हासिल किया। विदित हो कि पिछले शिक्षण सत्र में विद्यालय की 12 वीं कक्षा में कुल 212 विद्यार्थी अध्ययनरत थे। जिसमें अधिकतम 97.6 प्रतिशत अंक के साथ स्तुति अग्रवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया जिससे विद्यालय के साथ-साथ शहर का भी नाम रौशन किया है। इसी क्रम में वैराग्य अग्रवाल 96.8 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, रीधिमा अग्रवाल 96 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान, विक्रम आदित्य सिंह 95.4 प्रतिशत के साथ चौथा स्थान एवं वंशीका केशरवानी ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया है। 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 32 है। 80 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक पानेवाले विद्यार्थियों की संख्या 87 है एवं 70 प्रतिशत और उससे अधिक अंक पानेवाले 160 विद्यार्थी है एवं 60 प्रतिशत और उससे अधिक अंक पानेवाल 201 विद्यार्थी है। 10 वीं कक्षा में कुल 292 विद्यार्थी अध्ययनरत थे। जिसमें अधिकतम 96 प्रतिशत अंक के साथ आशी बराई ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा अपने विद्यालय और नगर को गौरवान्वित किया है। इसी क्रम में सौम्या सिंह राठौर 95.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान, तृप्ति बंजारे 94.6 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रहे इसके बाद अक्षत अजय गोयल ने 94.4 प्रतिशत तथा नंदिनी अग्रवाल ने 94.4 प्रतिशत अंक हासिल किया। इसके पश्चात तनिशा कोटवानी 94.4 प्रतिशत, अदिति कुमारी 94 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वहीं 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 37 है। 80 प्रतिशत एवं उससे 257 अधिक अंक पानेवाले विद्यार्थियों की संख्या 131 है। 60 प्रतिशत और उससे अधिक अंक पानेवाले 237 विद्यार्थी है। इस प्रकार प्रथम श्रेणी से कुल 257 विद्यार्थी उाीर्ण हुए। विद्यालय के इस परीक्षा परिणाम से छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। विद्यालय की प्राचार्या सि. जेस्सी ने सभी को अपनी शुभकामनाएं दी है एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply