अम्बिकापुर 19 नवम्बर 2021 (घटती-घटना)। मेडिकलकॉलेज अम्बिकापुर में तकनीशियन सहित अन्य पदों की भर्ती काफी दिनों से लंबित है। अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर बिलंब के कारण आवेदकों ने सरगुजा प्रवास पर पहुंची राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर मामले से अवगत कराया और अतिशीघ्र पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति करने की मांग की है। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में रिक्त 17 पदों पर 53 तृतीय श्रेणी कर्मचारियों एवं स्टाफ नर्स 166 की भर्ती करने के लिए विज्ञापन निकाला गया था ।
जिसमें मेडिकल कॉलेज प्रबंधन 10 अप्रैल 2021 को केवल स्टाफ नर्स 166 की भर्ती किया गया और इससे पहले निकाला गया 53 कर्मचारियों की विज्ञापन की भर्तियां आज तक नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों को संभावनाएं है कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन निरस्त करने की योजना बना लिया है और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से मुलाकात करने पर मौखिक रूप से बोला भी गया है कि यह भर्ती निरस्त होगा फिर से भर्ती कराया जाएगा इसमें नये लोग भी शामिल हो सकते हैं।
जबकि 17 पदों 53 कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो चूका है केवल नियुक्ति आदेश जारी करना शेष है। अभ्यर्थियों को बहुत चिंता हो रहा है कि पूरा प्रक्रिया होने के बाद निरस्त होगा तो बहुत अभ्यर्थियों का उम्र ज्यादा होने के कारण वर्तमान में अपात्र हो जायेंगे और 10 वर्षों पहले से मेडिकल कॉलेज में कुछ अभ्यर्थी दैनिक वेतन भोगी के रूप में काम कर रहे हैैं इनके साथ गलत होगा।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …