कुसमी,11 मई 2023 (घटती-घटना)। स्वामी आत्मानंद शा0 उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उ0 मा0 विद्यालय सेमरा कुसमी में संचालित विद्यालय में लाटरी प्रक्रिया अपना कर पहली से दसवीं तक के छात्र – छात्राओं की भर्ती की गई है शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये, जानकारी के मुताबिक कक्षा पहली में रिक्त सीट 50 के लिये कुल पात्र 64 फार्म प्राप्त हुआ, जिसमें लॉटरी के माध्यम से पूरे सीट में विद्यार्थीयों का चयन किया गया, वही दुसरी में कुल 04 सीट रिक्त थी, इन सीटों के भर्ती के लिये कुल पात्र 26 फार्म प्राप्त हुआ था, जिसमें से 04 विद्यार्थीयों का चयन किया गया, और तीसरी में मात्र 01 सीट ही रिक्त था इस सीट के लिये 19 फार्म प्राप्त हुये थे, जिसमें से 01 विद्यार्थीयों का चयन किया गया है,वही 4थी में भी 01 सीट ही रिक्त था इस सीट की पुर्ति के लिये कुल पात्र 25 फार्म प्राप्त हुआ था, जिसमें से 01विद्यार्थीयों का चयन किया गया, 5वीं में कुल रिक्त सीट 03 थे जिसपर भर्ती के लिये 26 फार्म प्राप्त हुआ था, जिसमें से 03 विद्यार्थीयों का चयन किया गया,वही 6वीं में कुल रिक्त 01 सीट थी जिस पर कुल पात्र 20 फार्म प्राप्त हुये थे, जिसमें से 01 विद्यार्थीयों का चयन किया गया, 7वीं में कुल रिक्त 02 सीट थी, 02 सीट पर भर्ती के लिय कुल पात्र 22 फार्म प्राप्त हुआ था, जिसमें से 02 विद्यार्थीयों का चयन किया गया, 8वीं में कुल 03 सीट रिक्त थी और इसे भरने के लिये कुल पात्र 13 फार्म प्राप्त हुआ था, जिसमें से 03 विद्यार्थीयों का चयन किया गया, 9वीं में कुल रिक्त सीट 01 थी,जिसे भरने हेतु कुल पात्र 14 फार्म प्राप्त हुये थे , जिसमें से 01 विद्यार्थीयों का चयन किया गया, वही 10वीं में कुल रिक्त सीट 02 शेष थी जिसे भरने के लिये कुल पात्र 04 फार्म प्राप्त हुआ था, जिसमें से 02 विद्यार्थीयों का चयन किया गया,गौरतलब है कि विद्यालय में प्रत्येक क्लास में कुल 50 सीटे है पहली में पुरे 50 सीटो पर भर्ती होती है और फिर वही छात्र पास होकर आगे की क्लास में जाते है 2 री से आगे के सभी क्लासो में किसी कारण वश छात्र परीक्षा नही दे पाते है तो उनका सीट खाली हो जाता है जिन्हें भरने के लिये विद्यालय रिक्त सीट की जानकारी देती है फिर छात्र- छात्राये फॉर्म भरकर विद्यालय में जमा करते है। लेकिन कम सीट के लिये ज्यादा फॉर्म विद्यालय को प्राप्त होता है जिसे भरने के लिये चयन समिति का गठन कर लॉटरी प्रणाली के जरिये रिक्त सीटो की पुर्ति की जाती है।वही चयनित विद्यार्थीयो की सूची कार्यालय प्राचार्य स्वामी आत्मानंद शा0 उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उ0 मा0 विद्यालय कुसमी के सूचना पटल पर देखी जा सकती है एवं संबंधित पçलक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रकाशन भी किया जायगा,चयन समिति में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव की अध्यक्षता में, विकासखण्ड स्त्रोत अधिकारी फिलिप एक्का, प्रभारी प्राचार्य अविनाश मिश्रा ,मानिकचंद गुप्ता, शिक्षक शिक्षिका एवं समस्त स्टॉफ, जनप्रतिनिधि गण ,अभिभावक गण की उपस्थिति में छात्र- छात्राओं की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
कुसमी,११ मई 2023
(घटती-घटना)।
स्वामी आत्मानंद शा0 उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उ0 मा0 विद्यालय सेमरा कुसमी में संचालित विद्यालय में लाटरी प्रक्रिया अपना कर पहली से दसवीं तक के छात्र – छात्राओं की भर्ती की गई है शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिये, जानकारी के मुताबिक कक्षा पहली में रिक्त सीट 50 के लिये कुल पात्र 64 फार्म प्राप्त हुआ, जिसमें लॉटरी के माध्यम से पूरे सीट में विद्यार्थीयों का चयन किया गया, वही दुसरी में कुल 04 सीट रिक्त थी, इन सीटों के भर्ती के लिये कुल पात्र 26 फार्म प्राप्त हुआ था, जिसमें से 04 विद्यार्थीयों का चयन किया गया, और तीसरी में मात्र 01 सीट ही रिक्त था इस सीट के लिये 19 फार्म प्राप्त हुये थे, जिसमें से 01 विद्यार्थीयों का चयन किया गया है,वही 4थी में भी 01 सीट ही रिक्त था इस सीट की पुर्ति के लिये कुल पात्र 25 फार्म प्राप्त हुआ था, जिसमें से 01विद्यार्थीयों का चयन किया गया, 5वीं में कुल रिक्त सीट 03 थे जिसपर भर्ती के लिये 26 फार्म प्राप्त हुआ था, जिसमें से 03 विद्यार्थीयों का चयन किया गया,वही 6वीं में कुल रिक्त 01 सीट थी जिस पर कुल पात्र 20 फार्म प्राप्त हुये थे, जिसमें से 01 विद्यार्थीयों का चयन किया गया, 7वीं में कुल रिक्त 02 सीट थी, 02 सीट पर भर्ती के लिय कुल पात्र 22 फार्म प्राप्त हुआ था, जिसमें से 02 विद्यार्थीयों का चयन किया गया, 8वीं में कुल 03 सीट रिक्त थी और इसे भरने के लिये कुल पात्र 13 फार्म प्राप्त हुआ था, जिसमें से 03 विद्यार्थीयों का चयन किया गया, 9वीं में कुल रिक्त सीट 01 थी,जिसे भरने हेतु कुल पात्र 14 फार्म प्राप्त हुये थे , जिसमें से 01 विद्यार्थीयों का चयन किया गया, वही 10वीं में कुल रिक्त सीट 02 शेष थी जिसे भरने के लिये कुल पात्र 04 फार्म प्राप्त हुआ था, जिसमें से 02 विद्यार्थीयों का चयन किया गया,गौरतलब है कि विद्यालय में प्रत्येक क्लास में कुल 50 सीटे है पहली में पुरे 50 सीटो पर भर्ती होती है और फिर वही छात्र पास होकर आगे की क्लास में जाते है 2 री से आगे के सभी क्लासो में किसी कारण वश छात्र परीक्षा नही दे पाते है तो उनका सीट खाली हो जाता है जिन्हें भरने के लिये विद्यालय रिक्त सीट की जानकारी देती है फिर छात्र- छात्राये फॉर्म भरकर विद्यालय में जमा करते है। लेकिन कम सीट के लिये ज्यादा फॉर्म विद्यालय को प्राप्त होता है जिसे भरने के लिये चयन समिति का गठन कर लॉटरी प्रणाली के जरिये रिक्त सीटो की पुर्ति की जाती है।वही चयनित विद्यार्थीयो की सूची कार्यालय प्राचार्य स्वामी आत्मानंद शा0 उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उ0 मा0 विद्यालय कुसमी के सूचना पटल पर देखी जा सकती है एवं संबंधित पçलक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रकाशन भी किया जायगा,चयन समिति में विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव की अध्यक्षता में, विकासखण्ड स्त्रोत अधिकारी फिलिप एक्का, प्रभारी प्राचार्य अविनाश मिश्रा ,मानिकचंद गुप्ता, शिक्षक शिक्षिका एवं समस्त स्टॉफ, जनप्रतिनिधि गण ,अभिभावक गण की उपस्थिति में छात्र- छात्राओं की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
Check Also
स्वच्छता अभियान चलाकर मनाया गया एनसीसी दिवस
Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर एवं पंडित रेवती रमण …