अम्बिकापुर,@आंग्ल भाषा संभाषण से बच्चों की शिक्षा की मिलेगी मजबूती

Share


अम्बिकापुर, 11 मई 2023 (घटती-घटना)। विद्या भारती के अंतर्गत सरस्वती शिक्षा संस्थान छाीसगढ़ की योजना से विद्यालयों में कार्यरत आचार्यों की गुणवाा वृद्धि एवं वर्तमान में देश, समाज की मांग अनुरूप आंग्ल भाषा संभाषण वर्ग का उद्घाटन सरस्वती शिशु मंदिर देवीगंज रोड अंबिकापुर में संपन्न हुआ। 10 से 18 मई तक चलने वाले वर्ग के उद्घाटन अवसर पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन करते हुए राजेश मिश्रा विभाग समन्वय सरगुजा ने बताया कि पूरे प्रांत के सभी सरस्वती शिशु मंदिरों में आंग्ल भाषा को सुदृढ़ बनाने एवं आचार्यों को तज्ञ करने के लिए चार स्थानों पर यह प्रशिक्षण वर्ग लग रहा है। जिसमें यह पहला वर्ग है। मुख्य अतिथि विष्णु गुप्ता (जिला प्रतिनिधि) ने आंग्ल भाषा संभाषण की अत्यंत आवश्यकता बताते हुए बच्चों के शिक्षा को मजबूती मिलने की बात की। उन्होंने कहा आज अन्य विद्यालय जो अंग्रेजी माध्यम है, वहां लोगों की रूचि ज्यादा हो रही है। परंतु हमारा विद्यालय भले ही अंग्रेजी माध्यम का नहीं है, लेकिन अंग्रेजी में कोई कमी नहीं है। तथा इस प्रशिक्षण से और अधिक समझने एवं अध्ययन अध्यापन में सहूलियत होगी। संस्थान से आए नरेश जायसवाल (प्रांत प्रमुख वनांचल शिक्षा सेवा न्यास छाीसगढ़) ने इस प्रशिक्षण वर्ग की महाा को बताते हुए विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर का फायदा उठाने के लिए आचार्यों का आह्वान किया। बसंत गुप्ता (व्यवस्थापक) ने कहा आज की परिस्थिति को देखते हुए सभी विद्यालयों में अंग्रेजी की अच्छी पढ़ाई हो। शिशु कक्षा से यदि हमारा अंग्रेजी ठीक होगा, तो आगे भी अच्छी होगी। आंग्ल भाषा संभाषण कि इस वर्ग में प्रशिक्षक के रूप में विवेकानंद गुप्ता अपनी टीम के साथ प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह प्रशिक्षण वर्ग प्रतिदिन प्रात: से रात्रि तक अनेक काल खंडों के माध्यम से क्रियाविधि, गतिविधि एवं प्रकट, मॉनिटर द्वारा अध्ययन अध्यापन कर पूर्ण होने वाला है। आचार्यों ने इसमें उत्साह पूर्वक रुचि लेकर भाग ले रहे हैं। रायगढ़, जशपुर, सारंगढ़, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ जिला के नगरीय एवं ग्रामीण विद्यालयों से 55 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस वर्ग को सफल बनाने के लिए जगन्नाथ नायक (रायगढ़ विभाग समन्वय), राजेश मिश्रा (सरगुजा विभाग समन्वयक), नरेश जायसवाल (प्रांत प्रमुख), बसंत गुप्ता (व्यवस्थापक/ संयोजक), मीरा साहू (प्राचार्य ) सहित विद्यालय परिवार के सभीआचार्य एवं कर्मचारी लगे हैं।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply