अंबिकापुर,@हायर सेकेंडरी श्यामनगर का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा

Share


अंबिकापुर,1 मई 2023 (घटती-घटना)। माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी आरएल पटेल के निर्देशन और मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामनगर का परीक्षा फल शतप्रतिशत रहा। इस सफलता के लिए उनहोने बधाई प्रेषित किया है। संस्था के प्राचार्य प्रदीप कुमार जायसवाल ने सभी विार्थियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने शिक्षकों के अथक परिश्रम से विद्यालय का उत्कृट परीक्षा फल देने के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दिया। राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इस वर्ष बच्चों ने अच्छी मेहनत की, जिसके परिणाम स्वरूप 10वीं और 12वीं का परीक्षा फल शतप्रतिशत रहा। हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 40 और हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में 44 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। जिसमें सभी विद्यार्थी अच्छे अंको से उाीर्ण हुए। हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में कुमारी कांति पिता संपूरण राम ने 85 प्रतिशत अंक और हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में डीगमणी पिता रामजीत ने 89 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान बनाया। हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा के विज्ञान संकाय में राजकुमार, वाणिज्य संकाय में कुमारी बबली और कला संकाय में कुमारी कांति ने सर्वाधिक अंक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। संस्था के प्राचार्य प्रदीप जायसवाल, व्याख्याता लीलाधर नायक, अजय पटवा, विजय भारती, विवेक एक्का, अजय चतुर्वेदी, प्रियंका साहू, गीतांजलि जायसवाल और दीप्ति एक्का सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी शुभकामनाएं और बधाई दिया।


Share

Check Also

बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …

Leave a Reply