अंबिकापुर, 09 मई 2023 (घटती-घटना)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शिक्षाविद सेवा प्रभाग द्वारा नव विश्व भवन चोपड़ापारा, अम्बिकापुर में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिये आयोजित समर कैम्प 2023 के पाँचवें दिन को स्वच्छता दिवस के रूप मे मनाया गया। सभी बच्चों को आज अपने घर और आसपास की साफ- सफाई की कला एवं बच्चें सभी का मदद करे वो कला भी बच्चों को बताया गया।
ब्रह्माकुमारी पूजा बहन बच्चों को जीवन के रहस्य के बारे में बताते हुये कहा कि अपने जीवन को एक दीपक के भांति बनाइये, जिसके जलने मात्र से ही औरों के जीवन का अंधकार दूर हो जाये और उनके जीवन में भी खुशियों रूपी आनन्द आ जाये। इस बात को उन्होंने बच्चों को अनेक कहानियों के माध्यम से समझाते हुये कहा कि जीवन में सदा सकारात्मक रहें और वो गलत आदतों को छोड़े, जो लक्ष्य को प्राप्त करने में बाधा बन रही है।
गणित के मास्टर ट्रेनर व्याख्याता धनंजय जायसवाल जी बच्चों के अन्दर गणित विषय में रूचि बढ़े उसके लिये उन्होंने कहा कि गणित को पढ़ने में जिज्ञासा उत्पन्न करनी चाहिये। गणित विषय को दोस्त बनाकर पड़ने से मजा आता है, और वो हमारा प्रिय सजेक्ट बन जायेगा । उन्होंने बच्चों को खेल- खेल में बड़ी से बड़ी संख्याओं को साल्व करने की विधि भी सिखाया।
बच्चों के अन्दर की छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिये मैं और मेरी प्रकृति विषय पर पेटिंग और रंगोली प्रतियोगिता और वेस्ट ऑफ बेस्ट मेटेरियल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने अपने अन्दर की प्रतिभाओं को पेटिंग और रंगोली के माध्यम से उकेरा। और बच्चों ने वेस्ट मेटेरियल से बहुत सुन्दर- सुन्दर सजावट की वस्तुयें बनायी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …